
जबलपुर (जयलोक)। कल हुई बारिश के बाद विद्युत पोल से लटक रहे एक तार से करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा मचाया और चकाजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से ही युवक की मौत हुई है।
मामला माढ़ोताल के लामटी गांव का है। यहां कई दिनों से बिजली का तार विद्युत पोल से लटक रहा था। इसी बीच एक 21 वर्ष का युवक सौरभ ठाकुर इसकी चपेट में आया जिसकी करंट लगने से मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सौरभ की मौत को लेकर नाराजगी जाहिर की और विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ चकाजाम किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत पोल से लटक रहे तार को अलग नहीं किया जिससे यह हादसा हो गया।


Author: Jai Lok
