
जबलपुर (जयलोक)। बिजली विभाग की लापरवाही से करंट लगने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी दशहरा पर्व के दौरान शहर में ही करंट लगने से पाँच लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी बिजली विभाग ने किसी तरह की सतर्कता बरतने की जरूरत नहीं समझी। इसी तरह की एक घटना आज फिर घटित हुई है। बरेला के ग्राम बम्हनी में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां ट्रांसफार्मर में फेले करंट से एक महिला की मौत हो गई। वहीं सूचना देने के बाद भी काफी देर तक बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचे जिससे ग्रामीणोंं का गुस्सा भडक़ गया और उन्होंने चकाजाम करके अपना विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर से कई दिनों से बिजली के तार लटक रहे थे जिसकी शिकायत बिजली विभाग से की गई थी। लेकिन किसी भी कर्मचारी ने आकर इन तारों को यहां से नहीं हटाया। जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।
सरपंच नीलकमल झारिया ने बताया कि आज सुबह गांव में रहने वाली मुन्नी बाई शौच के लिए गईं थीं। ट्रांसफार्मर के पास से गुजरने के दौरान ट्रांसफार्मर से लटक रहे तारों में मुन्नी बाई का पैर टच हो गया। जिससे मुन्नी बाई को जोरदार करंट लगा और वह वहीं तड़पने लगी, कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मुन्नी बाई की मदद करने की कोशिश की लेकिन तारों में फैले करंट से कोई भी ग्रामीण आगे नहीं बढ़ पा रहा था। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को भी इसकी सूचना दी लेकिन कोई भी कर्मचारी शिकायत करने के दो घंटे बाद तक नहीं पहुँचा जिससे ग्रामीणोंं का गुस्सा भडक़ गया।

पहले भी हो चुकी गाय और बकरी की मौत
नीलकमल झारिया ने बताया कि जिस जगह पर आज महिला की करंट लगने से मौत हुई है इसी जगह पर कुछ ही दिनों पूर्व एक गाय और बकरी की भी करंट लगने से मौत हो चुकी है। कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर से झूलते तारों को अलग करने नहीं आए। जिसका खामियाजा आज एक महिला को अपनी जान देकर उठाना पड़ा।
बिजली विभाग ठेकेदार पर लगा रहे आरोप
इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस कार्य का ठेका ठेकेदार के पास है लेकिन वह अपना कार्य सही तरीके से नहीं कर रहा है। जबकि मौके से ठेकेदार और उसके कर्मचारी नदारत दिखे।

ग्रामीण ने किया चकाजाम
बिजली विभाग के अधिकारियों की इस लापरवाही पर ग्रामीणों का गुस्सा जमकर फूटा। उन्होंने चकाजाम करते हुए अपना विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक करंट लगने से गाय, बकरी और एक महिला की जान जा चुकी है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी अब भी उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों ने चकाजाम करते हुए ट्रांसफार्मर से झूल रहे बिजली के तारों को अलग करने और मृतिका के परिवार को मुआवजा देने की माँग की है।
सूचना मिलते ही एसडीमए, विद्युत विभाग के अधिकारी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया के मृतक महिला के परिजनों को चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा, तब कहीं जाकर ग्रामीण माने और यातायात चालू हो पाया।
ग्रामीणों ने कहा कि क्या और लोगों की जान लेगा बिजली विभाग
करंट लगने से हुई तीसरी मौत के बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही और कितनों की जान लेगी। तीन मौतों के बाद भी अगर ट्रांसफार्मर से झूलते हुए तारों को नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
Author: Jai Lok







