जबलपुर (जयलोक)।ओमती थाना अंतर्गत करमचंद्र चौकी के पास टीबड़े वाला मार्केट में आज सुबह भीषड़ आग भडक़ उठी। बताया जा रहा है कि आग कपड़े की दुकान में लगी थी। जो देखते ही देखते काफी भडक़ गई। हालांकि यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों से लगी है। मार्केट में करीब दो सौ दुकानें हैं। सुबह मार्केट की दूसरी मंजिल में आग लगने से कई लोग फंस गए जिन्हें दमकल कर्मियों द्वारा बाहर निकाल जा रहा है।
टीबड़े वाला मार्केट में आज सुबह रोज की तरह लोगों का आना जाना लगा हुआ था। तभी यहां स्थित मैडम कलेक्शन दुकान से धुआँ उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग भडक़ उठी और आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई। मार्केट की दूसरी मंजिल में लगी आग से दुकान संचालक और मार्केट आने वाले लोग ऊपर ही फंस गए। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल वाहन पहुँचे। जिनकी मदद से एक ओर तो आग बुझाने का सिलसिला शुरू किया गया तो वहीं दूसरी ओर दूसरी मंजिल में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। सूचना मिलने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई है और प्रशासन ने आसपास की दुकानों को खाली कराना शुरू कर दिया है।
दो सौ से अधिक दुकानें
कहा जा रहा है जिस टीबड़े वाला मार्केट में दो सौ से अधिक दुकानें हैं। दुकानें आसपास सटी होने के कारण अन्य दुकानों में भी आग लगने का खतरा बना हुआ है। पुलिस और दमकल कर्मियों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए विशेष दलों को तैनात किया गया है, जबकि घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है।
8 दमकल वाहन रवाना
दमकल कर्मियों ने बताया आग काफी बढ़ चुकी है, शुरू में तीन दमकल वाहनों को घटना स्थल की ओर रवाना किया गया। लेकिन जब आग ने आसपास की दुकानों को भी कब्जे में ले लिया तो 5 और दमकल वाहनों को अग्रिहादसे स्थल की ओर रवाना किया। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का क्रम जारी था।
संकरी गलियों से हुई परेशानी
दमकल कर्मियों ने बताया कि संकरी गलियों ओर भीड़ होने की वजह से दमकल कर्मियों को अग्रि हादसा स्थल तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे दमकल वाहन हादसा स्थल तक पहुँचे। लेकिन यहां आग बुझाने से पहले दूसरी मंजिल में फंसे लोगों को बाहर निकालना भी जरूरी था। जिसके कारण आग बुझाने में थोड़ी देरी हुई और आग बढ़ती गई।
