Download Our App

Home » विज्ञान और तकनीक » करवा चौथ पर पति ने अपनी पत्नी को दिया जीवन का उपहार: किडनी देकर पति ने बचाया पत्नी का जीवन

करवा चौथ पर पति ने अपनी पत्नी को दिया जीवन का उपहार: किडनी देकर पति ने बचाया पत्नी का जीवन

बड़ेरिया मेट्रोप्राइम अस्पताल में किडनी देकर पति ने बचाया पत्नी का जीवन

जबलपुर (जयलोक)
संस्कारधानी में आज एक और रिश्ते निभाने की मिसाल सामने आई है। करवा चौथ पर पत्नियां अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्र देव के दर्शन कर उनकी आरती भी उतारती हैं, फिर पति अपने हाथों से व्रत खुलवाकर उन्हें उपहार देते हैं। लेकिन इस करवा चौथ पर अपने जीवनसाथी के प्राणों की रक्षा के लिए पति ने अपनी पत्नी को किडनी का उपहार दिया। जो कि समाज के सामने इस खूबसूरत रिश्ते का अनुपम उदाहरण है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया जब विगत 2 वर्षों से किडनी की समस्या से जूझ रही और लगातार डाइलिसिस पर चल रहीं अपनी जीवन संगिनी नीना प्रमानिक की जान बचाने के लिए आज करवा चौथ के दिन उनके पति ज्ञानदीप प्रमानिक ने खूबसूरत पहल करते हुए अपनी पत्नी को करवा चौथ के दिन  किडनी दान की और सफल किडनी प्रत्यारोपण के माध्यम से उसे अपनी किडनी देकर जिंदगी भर का उपहार प्रदान किया। यह सफल किडनी प्रत्यारोपण करवा चौथ के दिन बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल, जबलपुर में संपन्न हुआ, इसके पूर्व में भी बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल कई सफल किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन हो चुके हैं। यह ऑपरेशन जाने माने नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर विशाल बडेरा एवं किडनी प्रत्यारोपण सर्जन डॉक्टर राजेश पटेल द्वारा किया गया । इस किडनी प्रत्यारोपण के बाद दोनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » विज्ञान और तकनीक » करवा चौथ पर पति ने अपनी पत्नी को दिया जीवन का उपहार: किडनी देकर पति ने बचाया पत्नी का जीवन