Download Our App

Home » जबलपुर » करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

जबलपुर से प्रदेशभर की लाड़ली बहनों के खातों में राशि एक साथ अंतरित की जाएगी

जबलपुर (जयलोक)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज जबलपुर आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री आज करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं। वहीं प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में भी उनके हाथों से राशि पहुँचाने का कार्य होगा। मुख्यमंत्री का आज शाम को आगमन होने जा रहा है। बरगी विधानसभा के ग्राम बेलखेड़ा में उनके प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारण मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम स्थगित हो गया था जो आज होने जा रहा है।
जिले के विधानसभा क्षेत्र बरगी के ग्राम बेलखेड़ा में आयोजित लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना में हितग्राहियों के खातों में जून माह की राशि अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की जून माह की किस्त 1551 करोड़ 44 लाख रुपये अंतरित करेंगे। लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 25वीं किस्त है। योजना में प्रत्येक लाड़ली बहना को प्रत्येक माह 1250 रूपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 341 करोड़ रूपए की राशि अंतरित करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री 27 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 39.14 करोड़ रुपये की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव संबल योजना में 6821 श्रमिक परिवारों की 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण करने के साथ ही लगभग 22 करोड़ 44 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी करेंगे।
यह कार्यक्रम बरगी विधानसभा के ग्राम बेलखेड़ा में आयोजित होगा, जबलपुर से प्रदेशभर की लाड़ली बहनों के खातों में इतनी बड़ी राशि एक साथ अंतरित की जाएगी, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

तैयारियाँ हुई पूरी
बेलखेड़ा में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर प्रशासन, भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीण महिलाएं पूरी तरह से तैयार हैं। आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है और भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति की उम्मीद की जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि इसे बरगी की एक ऐतिहासिक घड़ी मान रहे हैं।

करोड़ों के कार्यों का होगा लोकापर्ण
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बरगी विधानसभा क्षेत्र के घाट पिपरिया में चार करोड़ 18 लाख रूपये की लागत से आदिवासी कन्या छात्रावास भवन, दो करोड़ 89  लाख रूपये की लागत शहपुरा में आईटीआई के नवनिर्मित भवन, चार करोड़ 47 लाख रूपये से बेलखेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहपुरा के ग्राम पिपरियाकला में दो करोड़ 95 लाख रूपये से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के भवन का लोकार्पण करेंगे। इसी प्रकार ग्राम सुंदारादेही में एक करोड़ 39 लाख रूपये से शासकीय हाई स्कूल भवन, बेलखेड़ा में चार करोड़ चार लाख की लागत से जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास भवन, नारायणपुर घाना में दो करोड़ रूपये की लागत से संभाग स्तरीय सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम 4.35 बजे बेलखेड़ा पहुँचेेगे। यहां लाड़ली बहना सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 6 बजे बेलखेड़ा से हेलीकॉप्टर से डुमना एयरपोर्ट पहुँचेगे। यहां से 6.20 बजे डुमना एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

यूपी में बारिश बनी काल, आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-87 वॉ व्यक्तित्व, भारती वत्स : कविता से जेंडर सरोकारों तक की सक्रियता राजेंद्र चन्द्रकान्त राय

जबलपुर, (जयलोक )। प्रोफेसर भारती वत्स मूलत: कवि हैं, पर साहित्य केवल कागज और कलम तक ही सीमित नहीं होता,

Live Cricket