
रिछाई में हुआ हादसा, कोकाकोला फैक्ट्री की है बस, बस और ट्रक के चालक भी घायल
जबलपुर (जयलोक)। अधारताल अंतर्गत रिछाई इंडस्ट्रियल एरिया में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कोकाकोला फैक्ट्री के कर्मचारियों से भरी बस सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। बस और ट्रक में टक्कर के हादसे में करीब 35 कर्मचारियों को चोटें पहुँची हैं। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोज की तरह आज सुबह कोकाकोला फैक्ट्री में कर्मचारी काम के लिए बस से पहुँच रहे थे। जिसमें फैक्ट्री की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1883 कर्मचारियों को लेकर फैक्ट्री की ओर जा रही थी तभी रास्ते में धर्मकांटा से तौल कराकर निकल रहे ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 8657 के अचानक सामने आ जाने के कारण बस ट्रक से जा टकराई। बस और ट्रक की रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर काफी तेज थी। टक्कर होते ही बस में सवार कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई। हादसा देख प्रत्यक्षदर्शी बस में सवार लोगों की मदद के लिए दौड़े। इस दौरान बड़ी मशक्कत से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में बस और ट्रक के चालक परिचालक को भी चोटें पहुँची हैं।
बारिश बताई जा रही है टक्कर का कारण
इस दौरान पुलिस ने घायलों और बस चालक से पूछताछ भी की जिसमें पता चला है कि बारिश होने के कारण यह हादसा हुआ है। बारिश के कारण ठीक तरह से बस और ट्रक चालक अचानक सामने आए दोनों वाहनों को देख नहीं पाए जिसके कारण यह हादसा हो गया। वहीं चालकों की लापरवाही भी हादसे का कारण बताई जा रही है। पुलिस द्वारा ट्रक और बस दोनों को जब्त कर लिया गया है और चालकों से पूछताछ की जा रही है।

पेसा कानून को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार आदिवासियों को परेशान कर रही: सिंघार
Author: Jai Lok







