Download Our App

Home » जीवन शैली » कल निकलेगी जगन्नाथ जी की रथयात्रा

कल निकलेगी जगन्नाथ जी की रथयात्रा

जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर संतो द्वारा स्वर्णमयी झाड़ू से रथ के सामने रास्ता बुहारा जाएगा

जबलपुर (जयलोक)। संस्कारधानी में भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा का सैकड़ो वर्षों का इतिहास है कल 27 जून को शहर में भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकालने जा रही है। परंपरा अनुसार सन 1984 से बड़े फुहारा स्थित आयुर्वेदिक दवाई की दुकान खुन्नेलाल एंड कंपनी के सामने जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक साहू समाज जगदीश मंदिर हनुमानताल बंगाली समाज चौरसिया समाज वि_ल रघुराई मंदिर आईटीआई सभी रथों का पूजन होगा।
रथ यात्रा स्वागत समिति के अध्यक्ष एवं नर्मदा महा आरती के संस्थापक डॉ सुधीर अग्रवाल ने बताया सभी रथों की महा आरती  जगद्गुरु स्वामी नरसिंह देवाचार्य महाराज, दंडी स्वामी प्यारेनंद महाराज, महामंडलेश्वर अखिलेश्वरनंदगिरि महाराज, स्वामी गिरिशानंद  महाराज , महामंडलेश्वर राधेचैतन्य महाराज, ज्ञानेश्वरी दीदी, स्वामी कलीनंद गिरी महाराज, स्वामी पगलानंद महाराज, स्वामी चंद्रशेखरानंद महाराज, ज्योतिषाचार्य रोहित महाराज, स्वामी रामेश्वरनंद  महाराज, योगी राजेश महाराज एवं संतो के सानिध्य में विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी रथो की महाआरती एव पुरी की तर्ज पर स्वर्णमई झाड़ू से 27 जून शुक्रवार शाम 4 बजे बड़े फुहारा में रास्ता बुहारा जाएगा?।
रथ यात्रा स्वागत समिति के अध्यक्ष एवं नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉ. सुधीरअग्रवाल ने बताया 29.6.2014 में स्वर्णमई झाड़ू से पहली बार रास्ता बोहरा गया था  पंचधातु सोना चांदी पीतल तांबा काशा रहता है उस समय उसका वजन 1 किलो 650 ग्राम था आज 1 किलो 630 ग्राम बचा है।

बंगाली समाज की रथ यात्रा कल निकलेगी

बंगाली समाज की रथ यात्रा शुक्रवार 27 जून को सायं 5.30 बजे से सिद्धि बाला बोस लायब्रेरी एसोसियेशन, सिटी बंगाली क्लब करमचंद चौक से प्रारंभ होगी।

प्राचीन है रथ यात्रा

सिटी बंगाली क्लब से निकाली जाने वाली रथ यात्रा बंगाली समाज की सबसे प्राचीन रथ यात्रा है जो वर्ष 1967 से निकली जा रही है। वर्ष 2022 में जगन्नाथ मंदिर बनवाकर पूरीधाम से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, और सुभद्रा का नया विग्रह लाकर प्राण प्रतिष्ठा की गई है, साथ ही रथ का विस्तार कर उसे आकर्षक बनाया गया है। इस वर्ष चांदी से निर्मित सोने की पालिश वाले नवीन शुभ झाड़ू से रथ और मार्ग की सांकेतिक सफाई की जाएगी।

एक से परिधान में शामिल होंगे श्रद्धालु

रथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं में महिलाओं के लिए पीली साड़ी लाल किनारे वाली और पुरुष वर्ग के लिए पीला कुर्ता पहनकर  आने का आग्रह किया गया है। प्रसाद के रूप में भगवान जगन्नाथ का भात प्रसाद, समोसा, जलेबी का वितरण किया जाएगा। सचिव प्रकाश साहा ने रथ यात्रा में शामिल होने की अपील शहरवासियों से की है।

शराब पीकर स्कूल पहुँची लेडी टीचर, सस्पेंड

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » कल निकलेगी जगन्नाथ जी की रथयात्रा
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket