
जबलपुर (जय लोक)। सर्वजनों के कल्याण हेतु गुरुतत्व को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा का कल से शंकराचार्य मठ बगलामुखी मंदिर में प्रारम्भ होने जा रही है । ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानंद जी के श्री मुख से श्रद्धालु कथा का लाभ और आनंद पा सकेंगे।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शंकराचार्य मठ में स्थित सिद्ध बगलामुखी मंदिर सिविक सेंटर जबलपुर में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है । कथा की तैयारी को लेकर बगलामुखी मठ में एक बैठक भी आयोजित हुई , जिसमें समिति के लोगों ने अपने विचार रखें, इस अवसर पर ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी ने कहा कि विगत कई वर्षों से गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है और इस वर्ष भी भव्यता के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें अनेक साधु संतों की उपस्थिति होगी , समिति के सदस्यों ने समस्त संस्कारधानी वासियों से अधिक से अधिक संख्या में कथा में उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त करने के अपील की, बैठक में नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।


Author: Jai Lok
