Download Our App

Home » जबलपुर » कल से 5 अप्रैल तक पुस्तक मेला, अभिभावकों को मिलेगा लाभ

कल से 5 अप्रैल तक पुस्तक मेला, अभिभावकों को मिलेगा लाभ

 पहली बार कैरियर काउंसलिंग भी होगी

जबलपुर (जयलोक)। कल से शहीद स्मारक मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो आगामी 5 अपे्रल तक चलेगा। इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना के मार्गर्शन में पुस्तक मेला 25 मार्च से 5 अप्रैल तक शहीद स्मारक प्रांगण में शनिवार और रविवार को दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं शेष दिवसों में शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।   टेंट स्टॉल तैयार हो गए हैं अभी तक 60 दुकानदारों ने स्टॉल हेतु पंजीयन करा लिया है। मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। मेले में फूड स्टॉलों के साथ बच्चों के लिए झूले भी लगाए जा रहे हैं।

अब तक दस हजार पुरानी पुस्तकों का हुआ संकलन
पुरानी पुस्तकों के आदान-प्रदान बुक बैंक का संचालन किया जा रहा है जिसमें नागरिक अपनी पुरानी पुस्तकें दान कर सकते हैं इस हेतु सभी विद्यालयों, नागरिकों से अपील कर पुरानी पुस्तकों का संकलन किया जा रहा है। अभी तक लगभग 10000 पुस्तकों संकलन किया जा चुका है।

अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
कलेक्टर श्री सक्सेना ने मेले की संपूर्ण व्यवस्था के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक गहलोत को नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। टेंट व पंडाल व्यवस्था के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएटीसीसी  हेमंत सिंह को, मेला स्थल का लेआउट व स्टॉल के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शिवेन्द्र सिंह को, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एनएस रघुवंशी और सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास मनीष सेठ को दायित्व सौंपे है। इसी प्रकार डाइट प्राचार्य सुधीर उपाध्याय व डीपीसी योगेश शर्मा को पुरानी पुस्तकें प्राप्त कर उनके सेट बनवाने एवं बुक बैंक की समस्त जिम्मेदारी तथा एनसीईआरटी की पुस्तकों को आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराने के लिये, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विनीत रजक को दुकानदारों से समन्वय एवं कैरियर काउंसलिंग कराने, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक आशीष दीक्षित को स्वयं सेवी संगठनों से समन्वय करने के निर्देश दिये हैं। एसडीएम अधारताल और पंकज मिश्रा को मेला स्थल की संपूर्ण साफ  सफाई, मैदान का समतलीकरण, मंच एवं कंट्रोल रूम की संपूर्ण व्यवस्था, अस्थाई टॉयलेट व मेला स्थल पर स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराने का नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा उनके सहयोगी अपर आयुक्त नगर पालिक निगम आरपी मिश्रा होंगे। प्रोटोकॉल की समस्त व्यवस्थाओं के लिये जिला सत्कार अधिकारी ऋषभ जैन को दायित्व सौंपा गया है। मेला स्थल पर दुकानों की 24 घंटे सुरक्षा की जिम्मेदारी, यातायात व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर को एवं मंच व्यवस्था सभी अशासकीय विद्यालयों से समन्वय, पुस्तक विके्रता, प्रकाशकों से समन्वय व शिकायतों के निराकरण के लिये जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी का दायित्व सौपा गया है। पुस्तक मेला की आय-व्यय के संपूर्ण लेखा रखने के लिये जिला कोषालय अधिकारी सुश्री विनायिका लकरा, मेले में संचालित हेल्प डेस्क एवं समस्त तकनीकी कार्य के लिये जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी तथा मेले स्थल पर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था एवं फुड स्टॉल पर विक्रय होने वाली खाद्य साम्रगी की जांच के लिये सीएमएचओ एवं जिला खाद्य अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है।

मेले में छात्रों को कैरियर काउंसलिंग भी प्रदान की जाएगी
पुस्तक मेले के अंतर्गत इस बार मेले में आने वाले बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग की भी व्यवस्था की जा रही है। कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के बच्चों को अपने भविष्य के निर्माण के लिए विशेषज्ञों द्वारा कैरियर काउंसलिंग भी प्रदान की जाएगी। इस काउंसलिंग के माध्यम से स्कूली बच्चे अपने भविष्य के बारे में विचार भी कर सकेंगे। पुस्तक मेले में यह पहला अवसर है जब कैरियर काउंसलिंग प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

रीवा, इंदौर, छत्तीसगढ़ के शराब ठेकेदारों की जबलपुर में दस्तक, 29 में से 6 समूहों की नीलामी अभी भी बाकी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » कल से 5 अप्रैल तक पुस्तक मेला, अभिभावकों को मिलेगा लाभ
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket