Download Our App

Home » राजनीति » कांग्रेस के दिग्गजों का कल जमघट

कांग्रेस के दिग्गजों का कल जमघट

प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व अध्यक्ष कल आएँगे

जबलपुर (जयलोक)। प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का कल शहर में जमघट होने जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव का कल एक साथ नगर आगमन हो रहा है। ये तीनों नेता शहर में कुद देर रूकने के पश्चात मंडला के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां मंडला में कांग्रेस की न्याय यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। मंडला के अनजनिया मांद में होने जा रहा है। तीनों नेता कल प्रात: 7 बजे इंदौर से विमान द्वारा रवाना होकर प्रात: 8.25 बजे जबलपुर पहुँचेंगे।
तीनों नेता प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस क्रमांक एक में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। प्रात: 11 बजे तीनों नेता पत्रकारों से भी चर्चा करेंगे। दोपहर 12 बजे ये नेता हेलीकॉप्टर द्वारा मंडला के अजनियां मांद रवाना होंगे। ये नेता वापस 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से वापस आकर 4.15 बजे भोपाल प्रस्थान करेंगे।
लंबे समय के पश्चात यह पहला मौका है जब कांगे्रस के तीन बड़े दिग्गज नेता एक साथ शहर आ रहे हैं। वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके कार्यकर्ताओं में नया जोश भी भरेंगे। तीनों नेता 27 जनवरी को मऊ में होने जा रही संविधान न्याय यात्रा की तैयारियाँ करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में वे कल मंडला में भी न्याय यात्रा में सम्मिलित होंगे। वहीं जबलपुर के कार्यकर्ताओं को भी मऊ की न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

गरियाबंद मुठभेड़ में अब तक 20 नक्सली ढेर, हथियार बरामद

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » कांग्रेस के दिग्गजों का कल जमघट
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket