जबलपुर (जयलोक) । लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी कांगे्रस नेताओं का घमंड सातवे आसमान पर है। सत्ता में ना रहने के बाद भी कांग्रेस नेता लोगों को राजनैतिक धौंस दिखाकर दूसरे की जमीन अपने नाम करवा रहे हैं। इसी का एक उदाहरण अधारताल में सामने आया। जहां कांग्रेस पार्षद ने दूसरे की जमीन को अपनी बताकर उसकी फर्जी रजिस्ट्री करवा दी। अब कांगे्रस पार्षद जमीन मालिक को राजनैतिक धौंस दिखाकर धमकी दे रहा है। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। जिला अधिवक्ता संघ द्वारा बताया गया कि अधिवक्ता मोहम्मद अलतमश के पिता मोहम्मद असलम की भूमि पर कांग्रेस पार्षद शफीक हीरा ने कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं शफीक हीरा द्वारा भूमि की फर्जी रजिस्ट्री अपने भांजे के नाम पर करवा दी गई। जमीन के मालिका ने जब इसका विरोध किया तो पार्षद द्वारा राजनैतिक धौंस दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायतकर्ता ने पार्षद शफीक हीरा पर आरोप लगाया है कि पार्षद एक स्थानीय बदमाश की आड़ लेकर यह गोरखधंधा कर रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरी रजिस्ट्री सन 1990 की है। ग्राम बैतला तहसील अधारताल खसरा नं. 86/31 प्लाट नं. 98 कुल रकवा 2400 स्क्वेयर फुट है। जिला अधिवक्ता संघ ने मांग की है कि भू-माफिया के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाये। जिला अधिवक्ता संघ की ओर से अध्यक्ष मनीष मिश्रा, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य रविन्द दत्त, प्रशांत नायक, मो. शाकिर, दुर्गेश मनाना, शाबाव खान आदि जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता मौजूद रहे।