भोपाल (जयलोक)। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके एक बयान से अब पार्टी पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, जीतू पटवारी रविवार को धार जिले में आयोजित होने वाले ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ कार्यक्रम के लिए कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरान कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता महू पहुंची। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिससे अब जमकर बवाल हो रहा है। जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है। या तो कैंसर को खत्म करना पड़ेगा या फिर हमे खत्म होना पड़ेगा। 27 जनवरी को महू में होने वाले कांग्रेस के जय बापू, जय भीम,जय संविधान कार्यक्रम के लिए पटवारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर भी हमला बोला, तो वहीं अपनी ही पार्टी में गुटबाजी बताई। दरअसल कांग्रेस के नेता हर विधानसभा क्षेत्र में जा कर कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में महू पहुंचने को कह रहे हैं। इसी कड़ी में पटवारी धार जिले के धरमपुरी पहुंचे थे।
जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के बयान पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि पूरी कांग्रेस में गुटबाजी है। कांग्रेस में यह कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस पूरे देश के लिए कैंसर है और इसे खत्म करने का काम लगातार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा है। वहीं जीतू पटवारी के बयान को कांग्रेस ने उनकी साफगोई बताया। कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा का कहना है कि जीतू पटवारी के नेतृत्व में हम लोग लगातार मजबूत हुए हैं। कैबिनेट मंत्री को हम लोगों ने उपचुनाव में हराने का काम किया है। जीतू पटवारी काफी ऊर्जावान हैं। वे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हैं।
जबलपुर में पदस्थ पटवारी परीक्षा पास कर बने डिप्टी कलेक्टर : कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दी शुभकामनाएं
