कानपुर। कानपुर और उन्नाव के बीच शुक्लागंज में गंगा नदी पर ब्रिटिश काल में बने पुल का 30 मीटर लंबा स्पैन (दो पिलर के बीच का हिस्सा) अचानक भरभरा कर गिर गया। यह पुल 149 साल पहले वर्ष 18।5 में अंग्रेजों ने बनवाया था। हालांकि पांच पिलर में दरारें आने पर पीडब्ल्यूडी ने इसे तीन साल पहले पूरी तरह बंद कर दिया था। यह पुल दो तल का था। ऊपर के तल पर वाहन और नीचे के तल पर पैदल राहगीर आवागमन करते थे। शुक्लागंज (गंगाघाट) स्थित पुराने पुल के पिलर संख्या नौ और 10 के बीच का हिस्सा मंगलवार सुबह करीब चार बजे टूट गया। कानपुर की तरफ से पिलर नंबर दो, सात, नौ, 10 और 22 में बड़ी दरारें आ गई थीं। वाहनों के आवागमन के दौरान पिलर की कंक्रीट टूटकर गिरने लगी थी। इस पर पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट पर पांच अप्रैल 2021 को आवागमन बंद कर दिया गया था। कानपुर और उन्नाव जिला प्रशासन ने प्रवेश रोकने के लिए दोनों तरफ पक्की दीवार बना दी थी।