Download Our App

Home » अपराध » कार और मोटरसाइकिल ने चार को पहुँचाया अस्पताल, दो सडक़ हादसों में चार घायल

कार और मोटरसाइकिल ने चार को पहुँचाया अस्पताल, दो सडक़ हादसों में चार घायल

जबलपुर (जयलोक)। बीते 24 घंटे में हुए दो सडक़ हादसों में चार लोग घायल हुए। दो थाना क्षेत्रों में हुए इन हादसों में कार सवार ने जहां तीन लोगों को घायल कर दिया तो वहीं दूसरे हादसे में मोटर साइकिल चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए।

कार की टक्कर से तीन घायल

बरेला थाने में राजकुमार जैन निवासी आजाद नगर मानेगांव थाना रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल वह एवं उसके पिताजी विकास कुमार जैन एवं परिचित के रोहित जायसवाल तथा रहीस कुबेर उइके के साथ मां शारदा मंदिर से लौटते समय उसकी मोटर सायकल पर उसके पिता जी विकास जैन बैठे थे और दूसरी मोटर सायकल पर रोहित जायसवाल के साथ रहीश कुबेर उइके बैठकर आ रहे थे। जैसे ही बरेला सनराईस ढाबा के आगे पहुँचे तभी पीछे से आ रही कार क्रमंाक एमपी 17-सीए 8661 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये हम दोनों की मोटर सायकल में टक्कर मार दी। जिससे हम चारों मोटर सायकल सहित गिर गये गिरने से उसके पिताजी विकास कुमार, रोहित जायसवाल, रहीस कुबेर उइके को हाथ पैर एवं शरीर में ज्यादा चोटें आने से तीनों घायलों को उपचार हेतु जबलपुर में अस्पताल में भर्ती कराया है।

मोटर साइकिल की टक्कर से युवक घायल

कटंगी थाने में श्रीमती चांदनी कुचबंधिया निवासी ग्राम हरदुआ थाना रीठी जिला कटनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करती है। अपनी बड़ी बहन संपत बाई कुचबंधिया के घर में शादी कार्यक्रम में कटंगी आयी थी। रात 8 बजे उसका बेटा आरके कुचबंधिया का राजेश यादव की किराना दुकान में समान लेने गया था तभी कुछ देर बाद उसका मझला लडक़ा सूरज कुचबंधिया घर आकर बताया कि आरके कुचबंधिया को एक मोटर सायकल वाले ने तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दिया, जो रोड़ में पड़ा है वह तुरंत जाकर देखी उसका बेटा आरके कुचबंधिया राजेश यादव की दुकान के सामने रोड में पड़ा था जिसे सिर एवं पैर में चोट थी।

 

रिश्वतखोर अधिकारियों के बढ़ रहे हैं हौंसले

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » कार और मोटरसाइकिल ने चार को पहुँचाया अस्पताल, दो सडक़ हादसों में चार घायल
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket