
जबलपुर (जय लोक)। बिलहरी में तेज रफ्तार कार ने सडक़ पर बैठे एक बछड़े समेत 6 मवेशियों को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में 6 मवेशियों की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार बीच सडक़ पर गुलाटी मारते हुए पलट गई। हादसे के बाद कार सवार युवक मौके से भाग गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कार चालक शराब के नशे में था और काफी तेज गति से कार दौड़ा रहा था। हादसा पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
हादसा रात 3 बजे का बताया जा रहा है जब बिलहरी में सडक़ पर बैठी 6 गायों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोग घरों से बाहर निकल आए तब तक कार चालक मौके से भाग चुका था।

लोगों ने देखा कि सडक़ पर पाँच गाय मृत पड़ी हुई थीं साथ ही पास में एक कार पलटी थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने गायों को ईलाज के लिए भिजवाया तो वहीं कार चालक के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।
पुलिस ने जब पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच की तो उसमें कार चालक तेजी से आता हुआ मवेशियों से टकराता दिखाई दे रहा है।

इनका कहना है
तेजी से सडक़ पर दौड़ रही कार ने मवेशियों को टक्कर मारी जिससे 5 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं एक मवेशी को इलाज के लिए वेटरनरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार के नम्बर के आधार पर कार चालक के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
सूर्यकांत शर्मा, एएसपी
देश के कई राज्यों में 10 जुलाई तक जमकर बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने का अलर्ट

Author: Jai Lok
