जबलपुर (जयलोक)।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व से संबंधित खोसरों की त्रासदी से लंबे समय से परेशान लोगों को राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कलेक्टर के इस निर्णय के मुताबिक अब शिविर लगाकर खसरे से संबंधी मामलों को निपटाया जाएगा। कलेक्टर द्वारा खसरा के कालम नम्बर 12 में सीलिंग से प्रभावित प्रविष्टि को विलोपित करने के आदेश जारी किये गये हैं। कलेक्टर के आदेश में लिखा गया है कि जिस किसी व्यक्ति के खसरा से सीलिंग से प्रभावित प्रविष्टि विलोपित नहीं हुई है, वह अद्यतन खसरा प्रति के साथ आवेदन कलेक्टर कार्यालय जबलपुर के कक्ष क्रमांक-19 सीलिंग शाखा में 15 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। 24 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय में प्रात: 11 बजे से आयोजित शिविर में उक्त श्रेणी के लाभान्वित व्यक्तियों को सीलिंग से प्रभावित प्रविष्टि के विलोपन उपरांत अद्यतन खसरा नक़ल का वितरण किया जायेगा।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व से संबंधित खोसरों की त्रासदी से लंबे समय से परेशान लोगों को राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कलेक्टर के इस निर्णय के मुताबिक अब शिविर लगाकर खसरे से संबंधी मामलों को निपटाया जाएगा। कलेक्टर द्वारा खसरा के कालम नम्बर 12 में सीलिंग से प्रभावित प्रविष्टि को विलोपित करने के आदेश जारी किये गये हैं। कलेक्टर के आदेश में लिखा गया है कि जिस किसी व्यक्ति के खसरा से सीलिंग से प्रभावित प्रविष्टि विलोपित नहीं हुई है, वह अद्यतन खसरा प्रति के साथ आवेदन कलेक्टर कार्यालय जबलपुर के कक्ष क्रमांक-19 सीलिंग शाखा में 15 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। 24 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय में प्रात: 11 बजे से आयोजित शिविर में उक्त श्रेणी के लाभान्वित व्यक्तियों को सीलिंग से प्रभावित प्रविष्टि के विलोपन उपरांत अद्यतन खसरा नक़ल का वितरण किया जायेगा।
