Download Our App

Home » जबलपुर » काले धन की बड़ी मछली सौरभ के रिश्तेदार बिल्डर रोहित तिवारी पर ईडी की दबिश

काले धन की बड़ी मछली सौरभ के रिश्तेदार बिल्डर रोहित तिवारी पर ईडी की दबिश

पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा से संबंधित ठिकानों पर जबलपुर -भोपाल ग्वालियर के ठिकानों पर आज सुबह ईडी ने मारा छापा
भोपाल (जयलोक)। प्रदेश की सबसे बड़ी काली धन को पकडऩे की कार्रवाई में 54 किलो सोना ,234 किलो चांदी और 10 करोड़ नगद मिलने के मामले में परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है । वर्तमान में सौरभ अपनी पत्नी के साथ दुबई में पार्टी कर रहा है जिसके फोटो भी वायरल हो चुके हैं। अब यह कार्रवाई सौरभ से जुड़े हुए उसके रिश्तेदारों द्वारा उसका काला धन खपाये जाने की मिल रही शिकायत को आधार बनाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज जबलपुर में सौरभ के खास रिश्तेदार बताए जा रहे शहर के चर्चित बिल्डर रोहित तिवारी के बाजनामठ शास्त्री नगर स्थित घर पर छापा मारा। इनके बीच में जीजा-साले का रिश्ता होने की बात सामने आ रही है। जाँच एजेंसी इस बात की भी पुष्टि कर रही हैं। एजेंसियों को इस बात की जानकारी मिली थी कि जबलपुर में काले धन की बड़ी मछली सौरभ शर्मा के खास रिश्तेदार बिल्डर रोहित तिवारी के द्वारा भी काले धन का उपयोग निवेश के रूप में किया गया है। सूत्रों के अनुसार प्राप्त हुई जानकारी और सूचनाओं के आधार पर सत्यता जानने के लिए आज यह छापेमारी की कार्रवाई की गई है। बिल्डर रोहित तिवारी गढ़ा और चौकीताल क्षेत्र में प्लाटिंग का कार्य कर रहा है। सुबह से जारी कार्यवाही के दौरान जांच एजेंसी में शामिल अधिकारियों की ओर से कोई भी अधिकृत बयान सामने नहीं आया है। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जा रही थी। बिल्डर रोहित तिवारी के और भी बड़े लोगों से और बड़े निवेशकों से प्रदेश भर में संबंध बताए जा रहे हैं। जाँच एजेंसियां इस बात की तलाश कर रही है कि संबंधों की आड़ में कहीं काले धन का उपयोग निवेश के रूप में तो नहीं हुआ है और सौरभ शर्मा द्वारा कमाई गई अवैध धनराशि का उपयोग तो यहां नहीं किया गया है। रोहित तिवारी यश बिल्डर के नाम से अपना कारोबार करता है। इसके बारे में जाँच एजेंसी और जानकारियां एकत्रित कर रही हैं।
सौरभ की ससुराल जबलपुर में कौन जीजा कौन साला!
प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी भी सामने आई है कि जांच एजेंसी से फरार चल रहे परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल वर्तमान धन कुबेर सौरभ शर्मा की ससुराल जबलपुर में है। जीजा साले के रिश्ते में काला धान निवेश के रूप में लगाया गया है या नहीं यह जाँच में स्पष्ट हो जायेगा। सुबह 5.00 से यह छापेमार कार्यवाही चल रही है। जांच दल के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है। कौन जीजा है कौन साला है इस बात की जानकारी भी जांच एजेंसियों के सामने स्पष्ट हो जायेगी और इस रिश्तेदारी में कितना पैसा निवेश हुआ है यह भी पता चल जायेगा।
प्रेस लिखी गाड़ी में पहुंची थी टीम
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम कार्यवाही को गोपनीय रखने के उद्देश्य से प्रेस लिखे वाहन में सवार होकर दबिश देने के लिए मौके पर पहुंची। पहुंचते ही सीआरपीएफ के जवानों ने घेराबंदी कर ली और सुरक्षा घेरे को मजबूत कर दिया। बगैर अनुमति के गेट के अंदर और बाहर किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा था । रोहित तिवारी की एक कंपनी मेगा रिएल्कन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से भी कार्य कर रही है इसके बारे में भी जांच एजेंसियां जानकारियां एकत्रित कर रही है।
शहर के कई नेताओं और निवेशकों का पैसा लगाता है बिल्डर रोहित तिवारी
जांच एजेंसी के समक्ष एक-एक करके हो रहे खुलासा में यह बात भी सामने आई है कि परिवहन विभाग के धन कुबेर सौरभ शर्मा का रिश्तेदार बिल्डर रोहित तिवारी जबलपुर शहर के कई बड़े नेताओं और निवेशकों का पैसा भी प्रोजेक्ट में लगाने और उसे संभालने का काम करता है। अब इसमें कितनी राशि एक नंबर की है और कितनी राशि दो नंबर की है यह तो जांच एजेंसी के समक्ष आगे की जांच में आता जाएगा। आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम ने भोपाल के जयपुरिया स्कूल क्षेत्र में स्थित उनके ऑफिस और अन्य स्थानों पर सर्च अभियान चलाया हुआ है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » काले धन की बड़ी मछली सौरभ के रिश्तेदार बिल्डर रोहित तिवारी पर ईडी की दबिश
best news portal development company in india

Top Headlines

दलितों को लेकर कांग्रेस को भाजपा से सीखना चाहिए सबक, भाजपा के नए अध्यक्ष रत्नेश सोनकर का स्वागत करते हुुए कांग्रेस नेता तेजकुमार भगत

जबलपुर (जय लोक) । भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में अपने दलित समाज के नेता रत्नेश सोनकर को भाजपा

Live Cricket