
जबलपुर, (जयलोक)। गोरखपुर क्षेत्र में 19 अक्टूबर को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोर को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में खास बात यह है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि जिस घर में चोरी हुई उसी का पूर्व किराएदार निकला। जिसने तीन माह पूर्व ही घर खाली किया था।
गोरखपुर थाने में श्रीमति लक्ष्मी शर्मा उम्र 77 वर्ष निवासी इंद्रा स्कूल के पास गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह इंद्रा हाईस्कूल की डायरेक्टर है, घर में ही उसका आफिस है। 19 अक्टूबर की रात्रि 10 बजे सो गये थे। अगले दिन 20 अक्टूबर की सुबह 6-30 बजे उठी तो स्कूल के चपरासी गोपाल ने बताया कि स्कूल के आफिस का ताला खुला है तो वह आफिस जाकर देखी, आफिस के अंदर सामान बिखरा था अलमारी का लॉकर खुला था लाकर में स्टील के डिब्बे मे रखे सोने की 4 चूडी, 4 कंगन, 4 हार, 2 जोड झुमकी, 4 जोडी टाप्स, 1 माला, 1 मंगलसूत्र, 4 अंगूठी, 5 लौंग तथा दूसरे स्टील के डिब्बे मे रखी 5 जोडी पायल, 6 जोड बिछिया, 2 चाबी के गुच्छे, 1 करधन, कुछ नगदी रूपये, सीजीएचएस कार्ड, एटीम कार्ड नहीं था। गोरखपुर पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जाँच की।

जिसमें संदिग्ध युवक दिखाई दिया जिसकी पहचान निखिल सेठ के रूप में हुई जो ग्राम कोंडा जिला कोंडा छत्तीसगढ का रहने वाला था तथा श्रीमति लक्ष्मी शर्मा के यहॉ पूर्व में किराये से रहता था, एवं 3 माह पूर्व मकान खालीकर खालसा कालेज के पास किराये से रहने लगा है।
निखिल सेठ की तलाश की गयी जिसके अपने मूल निवास कोटवारा पारा सोना गॉव जिला कोंडा छत्तीसगढ जाने की जानकारी लगने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम कोटवारा पारा सोना गॉव जिला कोंडा छत्तीसगढ रवाना की गयी। कोंडा पुलिस की टीम की सहायता से पतासाजी करते हुये निखिल सेठिया को पकड़ा एवं पूछताछ की गयी जिसने अपने पूर्व मकान मालकिन श्रीमति लक्ष्मी शर्मा के यहॉ चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराये हुये रूपये एवं जेवर को अपने नानी के घर ग्राम केमला में छिपाकर रखना बताया। आरोपी की निशादेही पर ग्राम केमला में दबिश देते हुये चुराये हुये चुराया गया सामान जप्त किया।

Author: Jai Lok







