
जबलपुर (जयलोक)। पराली जलाने पर जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश और अन्य माँगों को लेकर आज पनागर में किसानों ने ट्रे्क्टर रैली निकालकर तहसील कार्यालय का घेराव किया। 8 सूत्रीय माँगों को लेकर किसानों ने ट्रे्क्टर रैली निकाली जिसमें पाँच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। किसानों का कहना है कि उनके साथ न्याय हो रहा है। वे नए युग के किसान हैं, लेकिन उन्हें पुरानी की सुविधाएं दी जा रही है। इससे वे पिछड़ते जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक किसानों को प्रदर्शन जारी रहा। किसानों के इस प्रदर्शन के दौरान सडक़ पर आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी।

लगी वाहनों की लाइन
किसानों की टे्रक्टर रैली के दौरान दोनों ओर से पनागर में लंबा जाम लगा हुआ है। दोनों और आने जाने वाले वाहनों की लाइन लगी हुई है। बड़ी संख्या में पहुँचे किसानों के वाहन भी सडक़ों पर खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचे और किसानों से चर्चा शुरू कर दी है।
माँगों को लेकर धरना
एक ओर किसान अपनी माँगों को लेकर ट्रे्क्टर रैली निकालकर अपना विरोध जताया तो दूसरी ओर अखिल भारतय ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में धरना दिया।

ये हैं किसानों की माँग
किसानों का कहना है कि पराली को बंाधने की व्यवस्था सरकार को करना चाहियें। अन्यथा किसान दो दिन पराली अपने खेत में रखेगा इसके बाद आग लगा देगा। जिसकी जबाबदारी सरकार की होगी।उर्वरक वितरण व्यवस्था में टोकन सिस्टम बंद हो इसे पहले की तरह रेगुलर किया जायें।
थ्री फेस बिजली दिन में दी जायें एवं फर्जी हार्सपावर बढ़ाने की समस्या को हल किया जावें।अनाज खरीदी केन्द्रो में एमएसपी के अधार पर खरीदी कि जावें।किसानों के अनाज का लम्बित भुगतान अतिशीघ्र किया जावें। एसएमएस (पराली प्रबंधन प्रणाली) के किसान विरोधी कानून को बापिस लिया जावें।किसी भी टोल नाका में हावेग्स्टरों को ना रोका जायें। जिन किसानों की जमीने राज्य सरकार में अधिग्रहित कर ली है उन जमीनों पर पून: भू-स्वामी के नाम दर्ज किये जायें।
Author: Jai Lok







