जबलपुर (जयलोक)।
बरगी के समीपस्त ग्राम घाट पिपरिया के लोग ग्राम पंचायत की हठधर्मिता,और निष्ठुरता के कारण ग्रामीणों को नल जल योजना के अंतर्गत की जाने वाली जल सप्लाई में दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है । घाट पिपरिया ग्राम के लोगों ने बताया कि विगत तीन चार दिन पूर्व ही नल जल योजना का पानी जिस कुएं से सप्लाई किया जाता था उसमें बिल्ली गिर गई। जिसकी सूचना पंचायत सचिव ,सरपंच और सहायक सचिव को दी गई,किंतु सहायक सचिव जो कि स्वयं घाट पिपरिया के निवासी है उनने भी इस विषय को हल्के में लेकर कोई ध्यान नहीं दिया । जिस कारण लोगों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिम्मेदारों की यह घोर लापरवाही लोगों की जान से खिलवाड़ के सामन है। उसके बाद जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी तब इसका पानी ग्राम में देना बंद किया गया। यदि समय रहते ग्रामीण सजग नहीं रहते तो बड़ी संख्या में दूषित पानी पीने के कारण बहुत सारे लोगों के बीमार होने की आशंका थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि सहायक सचिव ग्राम का होने के बावजूद भी पूरी पंचायत निष्क्रिय पड़ी हुई है। सभी ने इन पंचायत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही की माँग की है।
ग्राम के लोगों से इस घटना की जानकारी लगी है स्वास्थ वर्कर के माध्यम से तत्काल पानी कीसप्लाई रोक दी है और पंचायत को सफाई के निर्देश दिए है।
बी एम ओ भटनागर, बरगी
कल शाम को कुएं में बिल्ली गिरने की जानकारी लगी है अभी पानी की सप्लाई रोक दी है और सफाई करवाई जा रही है ।
दीपक पांडे, सहायक रोजगार सचिव घाट, पिपरिया
अभी मुझे भी जानकारी लगी है शीघ्र ही सफाई करवा कर व्यवस्था को सुधरवाता हूँ।
रत्नेश थाबरे, नायब तहसीलदार बरगी