Download Our App

Home » अपराध » कैफे में काम करने वाला राहुल निकला वाशिद, जिसने दिया काम उसकी बेटी को धर्म बदलकर प्यार के जाल में फंसाया

कैफे में काम करने वाला राहुल निकला वाशिद, जिसने दिया काम उसकी बेटी को धर्म बदलकर प्यार के जाल में फंसाया

भगा ले जाने की थी तैयारी, राज खुला तो युवती के परिवार वालों ने पीटा

जबलपुर (जयलोक)। जिस कैफे संचालक ने युवक को काम दिया उसी युवक ने अपना धर्म बदलकर कैफे संचालक की बेटी को प्यार के जाल में फंसाया। आरोपी अपना धर्म और नाम बदलकर कैफे में करीब एक साल से नौकरी कर रहा था। खुद को हिंदु बताकर बड़ी बेटी से दोस्ती की और लाखों रूपये ठग लिए। जब आरोपी के मंसूबों का राज खुला तो युवती के परिवार वालों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद उसे खमरिया पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले खमरिया स्थित कैफे में वाशिद मंसूरी नौकरी माँगने पहुंचा। उसने यहां अपना नाम राहुल बताया, उसने कहा कि वह भोपाल और इंदौर में भी काम कर चुका है और अब जबलपुर में काम की तलाश में है। कैफे संचालक उसकी बातों में आकर उसे काम पर रख लिया। लेकिन कैफे संचालक को क्या पता था कि असलियत यह थी कि उसका नाम राहुल नहीं वाशिद मंसूरी है और उसने कैफे में काम पाने के लिए अपनी पहचान छिपाई थी।
बेटी से दोस्ती कर लिए   सवा लाख रूपये -वाशिद ने इस दौरान संचालक की बड़ी बेटी से दोस्ती की, छोटी बेटी को प्यार के जाल में फंसाया। बड़ी बेटी से वाशिद ने आर्थिक स्थिति का रोना रोकर उससे सवा लाख रूपये ले लिए। बड़ी बेटी ने यह रकम पिता को बताए बिना दी थी। पैसे लेने के बाद वाशिद ने लौटाने से इनकार कर दिया और युवती को परेशान करने लगा।
छोटी बेटी को दिया शादी का झांसा- कैफे संचालक की बड़ी बेटी ने जब वाशिद ने बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने छोटी बेटी को प्यार के जाल में फंसाया। युवती को शादी के सपने दिखाकर आरोपी उसे भगा ले जाने की पूरी तैयारी में था। लेकिन बड़ी बेटी को वाशिद के मंसूबों पर शक हुआ। तो उसने अधारताल के कटरा क्षेत्र में आरोपी के बारे में जानकारी हासिल की। जिसमें पता चला कि पिछले एक साल से जिसे वे राहुल समझ रहे थे दरअसल वह वाशिद है। इसके बाद उसने पूरी सच्चाई अपनी मां को बताई।
रंगे हाथ पकड़ा गया- रविवार को जब वाशिद अपने दोस्तों के साथ कैफे संचालक की छोटी बेटी को भगा ले जाने के लिए उसके घर पहुँचा तो इस बीच परिवार वालों ने युवक को घेर लिया। मामल बिगड़ता देख एक साथी मौके से भाग निकला, लेकिन वाशिद और उसका दूसरा साथी मोहम्मद सलमान पकड़े गए। गुस्साए परिजनों और मोहल्लेवासियों ने दोनों की जमकर पिटाई की और गले में माला डालकर पुलिस को सौंप दिया।

इनका कहना है

वाशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। कैफे संचालक ने उसके खिलाफ धमकी और अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कैफे संचालक की बेटियों द्वारा लगाए गए आरोपों की जाँच की जा रही है।
सरोजनी चौकसे,
थाना प्रभारी खमरिया

 

दारूखाना खुला हुआ है काहे की पुलिस…रोड पर बसें खड़ी हंै.. ये क्या काम कर रही माढ़ोताल पुलिस

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » कैफे में काम करने वाला राहुल निकला वाशिद, जिसने दिया काम उसकी बेटी को धर्म बदलकर प्यार के जाल में फंसाया
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket