Download Our App

Home » जीवन शैली » कोतवाली और लार्डगंज की सडक़ को जाम मुक्त बनाने पुलिस ने बनाई योजना, सुबह 12 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा वन-वे, मालवाहकों को नहीं मिलेगा प्रवेश

कोतवाली और लार्डगंज की सडक़ को जाम मुक्त बनाने पुलिस ने बनाई योजना, सुबह 12 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा वन-वे, मालवाहकों को नहीं मिलेगा प्रवेश

जबलपुर (जयलोक)। कोतवाली और लार्डगंज क्षेत्र में बढ़ती जाम और यातायात की समस्या को लेकर यहां के व्यापारी परेशान है। खास तौर पर यहां के मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ता है और जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इस जाम से जहां व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है तो वहीं आने जाने में भी समस्याएं हो रही हैं। जिसको देखते हुए कोतवाली एवं लार्डगंज के व्यवसायिक क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु व्यापारी संघ के सदस्यों की बैठक ली गई। जिसमें आमजन की सुविधा हेतु सुचारू यातायात व्यवस्था को बनाये रखने हेतु बैठक में आपसी सामंजस्य एवं सहमति से निर्णय लिये गए। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमति सोनाली दुबे, द्वारा उप. पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव, नगर निगम अतिक्रमण दल प्रभारी सागर बोरकर मौजूद रहे।
बैठक में थाना प्रभारी कोतवाली विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी लार्डगंज  हरिकिशन आटनेरे एव सराफा एसोसिएशन, जवाहरगंज व्यापारी संघ, कोतवाली व्यापारी संघ, चूडी व्यापारी संघ, नरधैया व्यापारी संघ एवं अन्य लगभग 25 व्यापारी संघ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। बैठक में यातायात संबंधी आ रही समस्याओं पर चर्चा कर इसको व्यवस्थित करने हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में आपसी सामंजस्य एवं सहमति से आमजन की सुविधा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जो निर्णय लिए गए वह दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रभावशील रहेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कमानिया गेट, बड़ा फुहारा से मिलौनीगंज तक मार्ग को वन वे किया जाए। इस मार्ग में तीन एवं चार पहिया वाहनों को केवल बडा फुहारा से मिलौनीगंज की ओर जाने की अनुमति रहेगी जबकी विपरीत दिशा मे तीन पहिया एव चार पहिया वाहनो का प्रवेश  वर्जित रहेगा। क्षेत्र के व्यापारीगण अपने मालवाहक तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों को दोपहर 12 बजे के पूर्व एवं रात्रि 10 बजे के पश्चात् ही आवागमन की अनुमति मिलेगी। दुकानों के बाहर वाहनों की पार्किंग के लिए तीन फीट की जगह दी जाएगी। इसके साथ ही यहां काम करने वाले कर्मचारियों के वाहनों को अलग से वाहन पार्किंग की व्यवस्था, बाजार में अतिक्रमण के विरूध्द प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही की जावेगी। सुपर मार्केट से लार्डगंज थाना की ओर तक वन वे रहेगा। कोतवाली एवं लार्डगंज व्यवसायिक क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक हाथ ठेलों पर प्रतिबंध रहेगा।

नगर निगम के हिस्से की 500 सौ करोड़ की जमीन 20 करोड़ में संजय पाठक के परिजनों के नाम!

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » कोतवाली और लार्डगंज की सडक़ को जाम मुक्त बनाने पुलिस ने बनाई योजना, सुबह 12 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा वन-वे, मालवाहकों को नहीं मिलेगा प्रवेश
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-87 वॉ व्यक्तित्व, भारती वत्स : कविता से जेंडर सरोकारों तक की सक्रियता राजेंद्र चन्द्रकान्त राय

जबलपुर, (जयलोक )। प्रोफेसर भारती वत्स मूलत: कवि हैं, पर साहित्य केवल कागज और कलम तक ही सीमित नहीं होता,

Live Cricket