Download Our App

Home » अपराध » कोतवाली थाने में चेकिंग हो रही है या गुंडागर्दी ….भाजपा के युवा नेता को थाने में बैठाया, कांग्रेस नेता के साथ की धक्का मुक्की : देखिए वीडियो

कोतवाली थाने में चेकिंग हो रही है या गुंडागर्दी ….भाजपा के युवा नेता को थाने में बैठाया, कांग्रेस नेता के साथ की धक्का मुक्की : देखिए वीडियो

पूर्व विधायक विनय सक्सेना समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे

जबलपुर जय लोक। शहर की कोतवाली थाना अंतर्गत आज देर शाम कोतवाली थाना पुलिस द्वारा लगाई गई वाहन चेकिंग के दौरान कुछ लोगों से अभद्रता किए जाने पर बहस बाजी से शुरू हुआ मसाला बड़े हंगामा में बदल गया। पूर्व विधायक विनय सक्सेना को जैसे ही जानकारी लगी वह बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ थाने में पहुंचे। इस दौरान थाने में जमकर नारेबाजी हुई। भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस के जवानों पर वाहन चेकिंग के नाम पर गुंडागर्दी और अभद्रता के आरोप लगाए।
सूत्रों के अनुसार इस पूरे हंगामा के दौरान भाजपा के एक नेता का चश्मा धक्का लगने से गिर गया वहीं कांग्रेस के एक नेता के साथ भी धक्का मुक्ति की गई। भाजपा के एक युवा नेता को जबरदस्ती घसीट कर थाने के अंदर ले जाकर बैठा लिया गया।
काफी देर तक थाने में हंगामा का माहौल बना हुआ था और आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी की। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। कोतवाली सीएसपी भी मौके पर पहुंचे और पूर्व विधायक के साथ पूरे मसले पर चर्चा कर मामले को शांत करने की अपील की। पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि कोतवाली प्रतिष्ठित लोगों का क्षेत्र है और इस क्षेत्र में वाहन चेकिंग के नाम पर गुंडागर्दी या अभद्रता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनप्रतिनिधियों से हुई चर्चा के बाद पुलिस ने थाने में बैठकर रखे गए बीजेपी के युवा नेता राहुल रजक को तत्काल छोड़ा और कल क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर पूरे मसले पर चर्चा और समाधान निकालने का आश्वासन दिया।


 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » कोतवाली थाने में चेकिंग हो रही है या गुंडागर्दी ….भाजपा के युवा नेता को थाने में बैठाया, कांग्रेस नेता के साथ की धक्का मुक्की : देखिए वीडियो
best news portal development company in india

Top Headlines

सूर्या हॉफ  मैराथन में दौडेंगे 7500 से अधिक धावक, 16 को आयोजित होगी दौड़, मिलेंगेे 15 लाख के पुरस्कार

जबलपुर (जय लोक)।कोबरा ग्राउंड में 16 नवम्बर को सूर्या हॉफ  मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 7500 प्रतिभागी

Live Cricket