
जबलपुर (जयलोक)
अगर सपने में भी सांप दिखाई दे तो पसीने छूट जाते हैं लेकिन शहर में एक युवक कोबरा प्रजाति के सांप के साथ इस तरह का खेल खेलता हुआ दिखाई दिया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। मामला रामपुर क्षेत्र का है। जिसमें एक युवक जहरीली नागिन की पूंछ पकड़ता दिखाई दे रहा है तो कुछ ही क्षणों में वह उसे पानी की बोतल में डालने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच यहां खड़े एक शख्स ने इसका एक वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया।
तीन मिनट का वीडियो देखकर इसे देखने वाले युवक की इस हरकत को बेवकूफी बता रहे हैं। वहीं सर्प विशेषज्ञ का कहना है कि जिस युवक ने यह हरकत की है उसकी किस्मत अच्छी थी। क्योंकि जिस नागिन को पकडक़र वह बोतल में बंद करने का प्रयास कर रहा था वह जहरीली है। वीडियो में दिख रहा है कि नागिन खुद को बचाने की कोशिश में इधर-उधर भागती रही। इस बीच किसी ने उस पर बोरी फेंकी, जिससे डरकर नागिन लोगों की ओर झपट पड़ी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में किसी तरह नागिन को बोरी में भरकर ले जाया गया।

जहरीला साँप है कोबरा
यह वीडियो रामपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें कि सडक़ किनारे अचानक ही एक चार फीट की नागिन लोगों को दिखाई देती है। फौरन उसे चारों तरफ से लोग घेर लेते है, और फिर उसे परेशान करने का सिलसिला शुरू हो जाता है। कोई उसके पास जाकर पानी की बोतल से पकडक़र उसे बोतल में बंद करने का प्रयास करता है। सर्प विशेषज्ञ का कहना है कि मौसम में बदलाव के चलते सांप अब खुले क्षेत्रों में निकल रहे हैं। कोबरा तब तक हमला नहीं करता, जब तक उसे खतरा महसूस न हो। लेकिन अगर छेड़ा जाए तो वह आत्मरक्षा में हमला करता है। वहीं इस मामले में अब वन विभाग कार्रवाही भी कर सकता है।
कटनी में बजरंग दल के नेता के हत्यारों का हुआ शॉट एनकाउंटर, जबलपुर रिफर
Author: Jai Lok







