Download Our App

Home » जबलपुर » कौन करेगा फ्लाईओवर का लोकार्पण, परेशान हो रही जनता , गुरुवार को काँग्रेस करेगी यह कार्य

कौन करेगा फ्लाईओवर का लोकार्पण, परेशान हो रही जनता , गुरुवार को काँग्रेस करेगी यह कार्य

भाजपा नेताओं की श्रेय लेने की होड़ में अटक गया दमोहनाका – मदन महल फ्लाईओवर का लोकार्पण

जबलपुर (जय लोक)। कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के बीच रस्साकशी के बीच नया शिगुफा छोड़ दिया है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा है भाजपा नेताओं के बीच चल रहे तकरार के कारण शहर के बहुप्रतीक्षित दमोहनाका – मदन महल फ्लाईओवर का लोकार्पण मार्च माह में प्रस्तावित था, किंतु मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सिंह एवं जबलपुर के सांसद आशीष दुबे के बीच चल रही आपसी खींचतान एवं श्रेय लेने की राजनीति के कारण आज दिनांक तक इस फ्लाईओवर का विधिवत लोकार्पण नहीं हो पाया है।इस आपसी खींचतान का खामियाजा जबलपुर की आम जनता को उठाना पड़ रहा है। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद केवल राजनीतिक कारणों से जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक, दुर्घटनाओं की आशंका एवं रोजाना हो रही असुविधा के लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार जिम्मेदार है।नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि कल इस विषय में प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर चार दिन की समय अवधि दी जाएगी यदि इस फ्लाईओवर का लोकर्पण नहीं किया गया, तो कांग्रेस पार्टी स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम जनता के साथ स्वयं गुरुवार को इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे और जनता को उसका अधिकार दिलाएगा।इसी मांग को लेकर कल दिनांक 9 जून 2025 को सायं 4:00 बजे कलेक्टर जबलपुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

 

शराबी ने पत्नी की चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या, बेटी पर किए कई वार, कर रही जीवन से संघर्ष

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » कौन करेगा फ्लाईओवर का लोकार्पण, परेशान हो रही जनता , गुरुवार को काँग्रेस करेगी यह कार्य
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket