एक हफ्ते में दो बार हुई कार्रवाही, एक बार मिली शराब दूसरी बार छिपाई गई
जबलपुर (जयलोक)। तिलवारा अंतर्गत होटल शान एलिजे में एक हफ्ते में हुई दो बार कार्रवाही से यह साफ जाहिर होता है कि होटल संचालक पर जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी का डर नहीं रह गया है। गत शनिवार को दोबारा यहां आबकारी की टीम ने छापा मारा था तब भी आबकारी टीम को यहां बड़ी मात्रा में शराब मिली थी। खास बात यह है कि एक हफ्ते में हुई इस दूसरी कार्रवाही में भी होटल में बिना अनुमति के शराब परोसी जा रही थी। सूत्रों का कहना है कि दूसरी बार भी बिना अनुमति के शराब पार्टी चल रही थी। लेकिन देर रात हुई छापेमार कार्यवाही के बाद पूरा मामला सेट हो गया। सीसीटीवी कैमरों की जाँच होने पर सत्य उजागर होने की बाद कही जा रही है। हालंाकि इस पूरे मामले को आबकारी की टीम दबाने का प्रयास कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि पिछले हफ्ते आबकारी अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि होटल शान एलिजे में शराब पार्टी चल रही है। सूचना पर आबकारी टीम ने पिछले हफ्ते दो बार छापा मारा। खास बात यह है कि जब आबकारी टीम ने इस संबंध में लायसेंस माँगा तो होटल के पास इस संबंध में कोई लायसेंस नहीं था। जिससे साफ जाहिर होता है कि बिना लायसेंस के ही होटल में शराब परोसी जा रही थी। छापे के दौरान होटल शान एलिजे में कुछ लोग शराब पार्टी करते हुए भी पाए गए थे।
आबकारी अधिकारी मामले को कर रहे दबाने का प्रयास
इस मामले में जब आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे से जानकारी ली तो उन्होंने यह तो स्वीकार किया कि उन्होंने होटल शान एलिजे पर छापा मारा था लेकिन उन्होंने इस बात को नकार दिया कि होटल में शराब पार्टी चल रही थी। आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे का कहना है कि पिछले हफ्ते जब पहली बार होटल में छापा मारा गया था तो वहां बियर मिली थी। लेकिन शनिवार को हुई कार्रवाही में ना तो यहां बीयर मिली ना ही शराब मिली। उन्होंने कहा कि यह रूटीन जाँच थी।
इनका कहना है
शनिवार को हुई कार्रवाही रूटीन जाँच का हिस्सा थी। इस दौरान होटल शॉन एलिजे में शराब नहीं मिली।
-परमांनद कोरचे, कंट्रोल रूम आबकारी विभाग
