Download Our App

Home » भारत » ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ शो का कमबैक, स्मृति ईरानी ने जेड+ सिक्योरिटी में शुरू की शूटिंग

‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ शो का कमबैक, स्मृति ईरानी ने जेड+ सिक्योरिटी में शुरू की शूटिंग

मशहूर डेली सोप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर कुछ समय के लिए वापसी कर रहा है और प्रशंसकों के लिए एक यादगार सरप्राइज है। इस मोस्ट अवेटिड कमबैक में एक खास चमक लाने के लिए दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र के आने वाले सीजन में अभिनय करने की उम्मीद है।

नए वर्जन में होंगे पुराने कलाकार
हालांकि प्रोडक्शन टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि जीतेंद्र का कैमियो लंबे समय से दर्शकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ाने के लिए बनाया गया है। स्मृति ईरानी भी 2000 के दशक की शुरुआत में भारतीय टेलीविजन को परिभाषित करने वाली अपनी भूमिका में कमबैक करने वाली हैं। स्मृति तुलसी विरानी की अपनी प्रतिष्ठित भूमिका को दोहराती हुई दिखाई देंगी, जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था और कथित तौर पर वो अकेली नहीं होंगी। अमर उपाध्याय भी मिहिर विरानी के रूप में वापसी कर रहे हैं, जो भारतीय टीवी की सबसे यादगार ऑन-स्क्रीन जोडिय़ों में से एक को फिर से जीवंत कर देंगे।

एकता कपूर के घर देखे गए सभी स्टार
ये चर्चा तबसे शुरू हुई है जब दोनों अभिनेताओं को हाल ही में मुंबई में एकता कपूर के आवास पर देखा गया। इस विजिट के दौरान, वे उनके जन्मदिन के जश्न में शामिल हुए और शो के आगामी भाग के बारे में भी चर्चा की। कथित तौर पर स्मृति ने हाल ही में इस प्रोजेक्ट के लिए साइन भी किए हैं, और उन्होंने जेड+ सुरक्षा के साथ शहर में शूटिंग भी शुरू कर दी है। शो को चाहने वाले सीरीज के मोड़ के साथ पुरानी यादों को ताजा करने वाली यात्रा की उम्मीद कर सकते हैं।

150 एपिसोड में होगा शो का नया सीजन
अंदरूनी सूत्रों ने पुष्टि की है कि रीबूट के लिए शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। जबकि नए वर्जन को एक छोटी सीरीज होने की उम्मीद है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नए सीजन में लगभग 150 एपिसोड के साथ एक लिमिटेड सीरीज होने की उम्मीद है, लेकिन इसे एक बार फिर 2000 एपिसोड की ऐतिहासिक संख्या तक पहुंचने के लॉन्ग ड्यूरेशन के साथ डिजाइन किया गया है।

नए शो में मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना भी कर सकती हैं रोल
बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2000 से 2008 तक प्रसारित हुआ था, जो भारतीय टीवी की सबसे बड़ी सांस्कृतिक घटनाओं में से एक बन गया था। बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले शोभा और एकता कपूर द्वारा निर्मित, इस सीरीज ने इतिहास बनाया और लगभग एक दशक तक प्राइम-टाइम टेलीविजन को आकार दिया। प्रशंसक न केवल तुलसी और मिहिर को वापस देखने के लिए एक्साइटिड हैं, बल्कि वे और भी नए चेहरों की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। अफवाहों के अनुसार मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना जैसी अभिनेत्रियां भी कैमियो कर सकती हैं। कई पूर्व कलाकारों को शामिल करते हुए एक भव्य प्रचार वीडियो भी बनाया जा रहा है।

आखिर गिरा ही दिया गया जमतरा पुल,  मिटा दी गई इतिहास की निशानी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ शो का कमबैक, स्मृति ईरानी ने जेड+ सिक्योरिटी में शुरू की शूटिंग
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-87 वॉ व्यक्तित्व, भारती वत्स : कविता से जेंडर सरोकारों तक की सक्रियता राजेंद्र चन्द्रकान्त राय

जबलपुर, (जयलोक )। प्रोफेसर भारती वत्स मूलत: कवि हैं, पर साहित्य केवल कागज और कलम तक ही सीमित नहीं होता,

Live Cricket