Download Our App

Home » जीवन शैली » खंदारी ओवर फ्लो, नजऱ आया विहंगम दृश्य

खंदारी ओवर फ्लो, नजऱ आया विहंगम दृश्य

जबलपुर (जयलोक)
अपनी प्राकृतिक संपदा से संपन्न संस्कारधानी जबलपुर का एक महत्वपूर्ण स्थान खानदारी जलाशय का बांध अच्छी बारिश के कारण ओवरफ्लो हो चुका है। जिसके कारण यहां पर विहंगम दृश्य उत्पन्न हो रहा है। डुमना नेचर पार्क के सुरक्षा प्रभारी राजन के के, सुदर्शन चौधरी, सुरेश चौधरी का कहना है कि इस दौरान डुमना नेचर पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों को सत्यदायक दी जा रही है कि वह पानी से दूर रहे और बांध के करीब भी ना जाए। सुरक्षा की दृष्टि से लगातार लोगों को दूर रखने की मशक्कत की जा रही है। और दूर से ही बांध के ओवरफ्लो होने का शानदार नजारा देखने के लिए हिदायत दी जा रही है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » खंदारी ओवर फ्लो, नजऱ आया विहंगम दृश्य