जबलपुर (जयलोक)। कल देर रात 12 बजे सडक़ किनारे खड़े ट्रक में अचानक आग भडक़ उठी। मामला गोहलपुर के जागृति नगर का है। ट्रक में आग लगने से हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल वाहन के साथ गोहलपुर पुलिस भी मौके पर पहुँची। जहां पुलिस ने ट्रक में उठती आग की लपटों को देख दोनों ओर से वाहनों के आवागमन को रोका जिसके बाद दमकल वाहनों ने पानी की बौछारों से आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि ट्रक किसी टेंट व्यापारी का है। जिसमें शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। दमकल विभाग का कहना है कि बुधरात की रात 12 बजे जागृति नगर में खड़े एक ट्रक में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी।
इस घटना में जनहानी तो नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि ट्रक में रखा कुछ सामान जलकर खाक हो गया है।