जबलपुर (जयलोक)।गोरखपुर थाना अंतर्गत मांडवा बस्ती में घरेलू विवाद के कारण पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। कल दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसी दौरान पति ने फावड़े से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। हत्या के बाद वह पत्नी के शव के पास करीब तीन घंटे तक बैठा रहा। आरोपी ने पत्नी की हत्या की जानकारी अपने बेटे को दी। जिसके बाद बेटे ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
गोरखपुर मांडवा बस्ती में रहने वाले सुशील यादव का अपनी पत्नी रमा यादव से आएदिन किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता था। कल रात को जब सुशील अपने घर पहुँचा तो उसने पत्नी से खाना माँगा। लेकिन पत्नी ने पति की बात को अनसुना कर दिया। जब काफी देर तक रमा ने अपने पति सुशील को खाना नहीं दिया तो सुशील ने पत्नी को धक्का दे दिया। जिससे पत्नी नाराज होकर कमरे में चली गई। तभी फावड़ा उठाकर सुशील भी कमरे में चला गया और एक के बाद एक कई वार फावड़े से पत्नी पर किए जिससे रमा की मौत हो गई। अपनी इस हरकत के बाद काफी देर तक सुशील पत्नी की लाश के पास बैठा रहा। फिर बाहर निकला और पास ही रह रहे अपने बेटे के घर पहुँचा। जहाँ बेटे को बताया कि उसने रमा की हत्या कर दी है।
बेटे से कहा तुम्हारी माँ को मार डाला –
आरोपी सुशील ने हत्या की जानकारी सबसे पहले तीन किलोमीटर दूर रहने वाले अपने बेटे शुभम यादव को दी। बेटे से कहा कि मैने तुम्हारी माँ को मार दिया है। तुम्हारी माँ की लाश घर पर पड़ी है। जिसे सुनकर पहले तो शुभम को विश्वास नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही वह अपने घर पहुँचा और दरवाजा खोलकर देखा तो वह सन्न रह गया। जिसके बाद उसने गोरखपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आए दिन होते थे झगड़े –
पड़ोसियों का कहना है कि दोनों पति पत्नी में आएदिन विवाद होता था दोनों के बीच होने वाले झगड़ों की आवाजें उनके घरों तक पहुँचती थी। लेकिन किसी को यह अंदाजा भी नहीं था कि झगड़ा इस कदर बढ़ जाएगा कि बात हत्या तक पहुँच जाएगी।
