Download Our App

Home » अपराध » खुलासा : टुकड़ों में मिली परम की हत्या का खुला राज पिता पुत्र और दामाद ने मिलकर की थी हत्या

खुलासा : टुकड़ों में मिली परम की हत्या का खुला राज पिता पुत्र और दामाद ने मिलकर की थी हत्या

जबलपुर (जय लोक), गोहलपुर थाना अंतर्गत नंदन विहार कॉलोनी के तालाब में टुकड़ों में लाश मिली थी। पुलिस ने  परम सिंह गौंड़ की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। आरोपी की हत्या गांव में ही रहने वाले पिता, पुत्र और दामाद ने मिलकर की थी। हत्या का कारण गाड़ी खड़ी करना और आरोपी को अपनी पत्नी की मौत के मामले में मृतक परम पर हत्या करने का शक था। जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि गोराबाजार कजरवारा निवासी परम सिंह गौड कई दिनों से लापता है। तलाश करते हुये परम सिंह गौड की बहन श्रीमति यशोदा बाई एवं बहनोई रतन सिंह से मृतक की शिनाख्त करवाई गयी, श्रीमति यशोदा बाई ने मृतक की पहचान अपने भाई परम सिंह गौंड़ पिता स्व.श्याम लाल ठाकुर निवासी पुरानी बस्ती पटैल मोहल्ला कजरवारा थाना गोराबजार के रूप में की।मर्ग जांच पर अज्ञात के द्वारा धारदार हथियार से परम सिंह गौंड़ की हत्या करते हुये हत्या के साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शरीर को अंग भंग किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक परम का राकेश कटारिया से कजरवारा स्थित जमीन में गाड़ी खड़े करने का विवाद था। राकेश कटारिया नंदनबिहार कालोनी त्रिमूर्तिनगर गोहलपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि कजरवारा स्थित जमीन में गाड़ी खड़े करने पर राकेश का परम सिंह से विवाद होता था। राकेश की पत्नि की 3 माह पूर्व छत से गिरने से मृत्यु हो गयी थी, राकेश कटारिया को संदेह था कि परम गौड़ ने उसकी पत्नि की हत्या की है तभी से राकेश कटारिया ने परम सिंह की हत्या करने की योजना बनाई थी। राकेश कटारिया ने अपने बेटे सोहेल एवं दामाद राजवीर के साथ मिलकर नंदन विहार स्थित अपने घर में परम सिंह के साथ बेट से मारपीट कर साक्ष्य छिपाने की नियत से बाथरूम में ले जाकर परम सिंह के शरीर के अंगों को कसईया से काटकर अपने घर के पीछे बने दलदली प्लाट पर फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » खुलासा : टुकड़ों में मिली परम की हत्या का खुला राज पिता पुत्र और दामाद ने मिलकर की थी हत्या
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket