Download Our App

Home » दुनिया » खुलेआम शराब पीने का वीडियो पीसीसी चीफ ने कहा शराबबंदी कागजों में 80 का क्वार्टर 120 में

खुलेआम शराब पीने का वीडियो पीसीसी चीफ ने कहा शराबबंदी कागजों में 80 का क्वार्टर 120 में

उज्जैन/भोपाल (जयलोक)। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उज्जैन के पास खुलेआम शराब पी रहे लोगों की भीड़ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जीतू का कहना है कि इस शराब दुकान का बोर्ड पिपलाई गांव के नाम से लगा है, असल में ये गांव से करीब 12 किलोमीटर दूर, उज्जैन नगर सीमा समाप्त होते ही आगर रोड पर संचालित हो रही है।
जीतू ने शराब के रेट सवाल उठाते हुए कहा- 80 का क्वार्टर 120 में बेच रहे हैं। यानी लूट मची हुई है। दुकान पर कुछ रेट छपे हैं, लेकिन वसूली कुछ और हो रही है।जीतू पटवारी सोमवार को उज्जैन से राजस्थान जा रहे थे, तभी आगर रोड पर खिलचीपुर के पास अहमदनगर में लगी शराब दुकान का वीडियो बनाया।
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ङ्ग पर अपनी शराबबंदी की मुहिम से जुड़ी 6 पोस्ट की। उन्होंने कहा- क्या हम शराब वितरण नीति के प्रति लापरवाह हो गए हैं? चौकीदार अभी जिंदा है। हाथ में पत्थर की जरूरत नहीं लगती, गाय के गोबर की चोट ज्यादा भारी पड़ेगी।
दावा- यहां 1500 लोग खुलेआम पी रहे शराब
पटवारी ने मौके पर वीडियो बनाते हुए कहा, यहां न केवल दुकान अवैध रूप से संचालित हो रही है, बल्कि सैकड़ों लोग सडक़ किनारे बैठकर खुलेआम शराब पी रहे हैं। कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। यह शराबबंदी नहीं, बल्कि जनता के साथ धोखा है। उन्होंने दावा किया कि यहां करीब 1500 लोग एक साथ खुलेआम शराब पी रहे हैं और यह सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है। पटवारी ने वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाया कि जब धार्मिक नगरी में शराबबंदी लागू है, तो फिर इसकी सीमा के ठीक बाहर शराब दुकान खोलना किस नीति का हिस्सा है? शराबबंदी सिर्फ दिखावा है। जब उज्जैन जैसी धार्मिक नगरी में शराबबंदी लागू की गई है, तो फिर प्रशासन ने शराब दुकानों को शहर की सीमा से लगते इलाकों में शिफ्ट क्यों कर दिया?

पीडि़त किसानों से मिलने पहुँचे सांसद

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » खुलेआम शराब पीने का वीडियो पीसीसी चीफ ने कहा शराबबंदी कागजों में 80 का क्वार्टर 120 में
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket