जबलपुर (जयलोक)। शहर से गुजरने वाले हाईवे इन दिनों खून से लाल हो रहे हैं। सितम्बर माह की बात करें तो हाईवे पर होने वाले हादसों की संख्या आधा दर्जन तक पहुँच चुकी है। जिसमें कई जानें जा चुकी हैं। इसमें एक ओर तो यातायात नियमों का पालन ना करना वजह बनी हुई है तो दूसरी ओर मवेशियों, खराब सडक़ें भी इसका कारण बने हुए हैं।
10 सितम्बर को खड़े ट्रक में जा घुसा ट्रक, 2 की मौके पर मौत
दस सितम्बर को सिहोरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 मोहला गांव के पास सडक़ किनारे हाइवा में लोडिंग वाहन एवं ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। सिहोरा थाना पुलिस का कहना है कि हाइवा नंबर एमपी 20 एचबी 5873 नेशनल हाईवे 30 मोहला चौराहा के पास खड़ा हुआ था। इसी दौरान मिर्ची से लोड वाहन जबलपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक खड़े हाइवा में टकरा गया।हादसा इतना भीषण था कि ट्रक मालिक जितेंद्र चौरसिया और ड्राइवर मोनू कोरी ट्रक में ही फंस गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
14 सितम्बर को भी हुआ हादसा
भोपाल-जबलपुर राजमार्ग पर 14 सितम्बर की देर रात हुए भीषण सडक़ हादसे में पति-पत्नी और उनकी 4 साल की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि सडक़ पर बैठे मवेशियों को बचाने की वजह से कार पुलिया में जा टकराई, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में मृतक महिला 8 माह की गर्भवती थी। बेलखेड़ा के सुंदरादेही गांव में रहने वाला युवक ओमप्रकाश लोधी अपनी पत्नी सविता और 4 साल की मासूम बेटी के साथ जबलपुर आया हुआ था और वह बच्ची का इलाज कराने के बाद अपनी कार से वापस गांव लौट रहा था। इसी दौरान ओमप्रकाश की कार जैसे ही भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के सहजपुर के समीप स्थित नमन ढाबा के पास पहुंची, तभी सडक़ पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में गाड़ी का नियंत्रण खो गया और कार पलट गई। इस भीषण सडक़ हादसे में ओम प्रकाश लोधी के साथ ही उसकी पत्नी सविता और 4 साल की मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, हादसे में सविता लोधी के गर्भ में पल रहे 8 माह के भ्रूण की भी मौत हो गई।
बेलखेड़ा में तीन की मौत
बेलखेड़ा में सात सितम्बर को सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृत्युभोज कार्यक्रम के लिए एक परिवार जा रहा था, जो रास्ते में ही एक्सीडेंट का शिकार हो गया और तीनों की मौत हो गई। मृतक दमोह जिला के थाना तेंदूखेड़ा के खारी हनुमत बागो नामक ग्राम से, रिश्तेदारी में मृत्यु भोज के लिए मातापुर के लिए निकले थे। तभी बेलखेड़ा से 1 किलोमीटर पहले सामने से आ रही एक वेंन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार प्रेम सिंह शील रानी तथा चालक मोहन की मौत हो गई। प्रेम सिंह और शील रानी की जहां घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं मोहन को मेडिकल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बुधवार को मजदूरों से भरे ऑटो पर हाईवा पलटा
शहर से 70 किलोमीटर दूर चरगवां में एक भीषण हादसा हुआ, जहां मजदूरों से भरे ऑटो पर माइनिंग में लगे एक हाईवा के पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 साल का एक बच्चा भी शामिल है। दुर्घटना बुधवार शाम 4:30 बजे हुई, जिसमें 12 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को सिहोरा के अस्पताल लाया गया, जहां से तीन की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। ऑटो में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से 7 की मौत हो गई। मृतक मजदूर प्रतापपुर और नुंजी खमरिया गांव के निवासी थे। वे सोयाबीन की कटाई कर अपने गांव लौट रहे थे, जब हाईवा वाहन उनके ऑटो पर पलट गया।
14 सितम्बर को पलटा टे्रक्टर महिला की मौत, पाँच घायल
कुंडम थाना क्षेत्र के बेहनापानी घाटी में एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और एक बच्ची सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर ट्रैक्टर से अमेरा गांव से अपने गांव बेहनापानी लौट रहे थे। बेहनापानी घाटी में ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो जाने से यह दुर्घटना घटी।
11 सितम्बर को स्कूल बस व एक्टिवा की टक्कर
संज़ीवनी नगर थाना क्षेत्र में कॉलेज की तेज रफ्तार बस ने एक कार और एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। बस, जो बच्चों को कॉलेज ले जा रही थी, बस चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही सेंट्रो कार एवं एक्टिवा सवार को टक्कर दे दी।
दस को कार और स्कूटी में भिड़ंत
एक तेज रफ्तार कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कैंटोनमेंट थाना क्षेत्र में केंट सीईओ के घर के पास हुआ। टक्कर के बाद कार उछलकर डिवाइडर पर लटक गई, जबकि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए।
वाहन की टक्कर से डॉक्टर की मौत
9 सितम्बर को पाटन बायपास के पुल पर वाहन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखाड़ में पदस्थ एक मेडिकल ऑफिसर को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक डॉक्टर का नाम डॉ. नीलेश सूर्यवंशी था, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखाडू में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे।
तीन सित. को बस पलटी
जबलपुर से कटंगी जा रही तेज रफ्तार मिनी बस के पलट जाने से बड़ा सडक़ हादसा हो गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। यह दुर्घटना बोरिया और 14 मील के बीच हुई, जहां बस अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की और पुलिस को सूचना दी। कटंगी-जबलपुर मार्ग की खराब हालत को देखते हुए यह हादसा होना आश्चर्य की बात नहीं है।
