जबलपुर (जयलोक)
खेड़ावाल गुजराती महिला क्लब द्वारा रेट्रो थीम पर ‘भूली बिसरी यादें’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ महिलाओं ने अभिनेत्रियों के गेटअप में रैंप वॉक किया। मुख्य अतिथि एवं जज मीनल शाह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। नृत्य में प्रथम नीति ध्यानी, द्वितीय पुरस्कार संगीता को मिला। रैंप वॉक में गीता मेहता विजेता रहीं। बीओडी मेंबर्स में संगीता भट्ट, पूजा धगट, रचना पांडे, रश्मि त्रिवेदी, निशा त्रिवेदी, रश्मि मेहता, गीता मेहता, छाया पंड्या,आदि का मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम में लेडीज ने सरप्राइज गेम्स भी खेले गए, जिसमें महिलाओं ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया।
