जबलपुर (जयलोक)
कल रात गणेश विजर्सन के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामला माढ़ोताल थाना इलाके के ग्राम रैगवां का है। जहां गणेश पंडाल में रखी गई प्रतिमा का विसर्जन समिति के सदस्यों ने गांव के ही तालाब में किया। इसी बीच दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गणेश विसर्जन के बाद जब सभी युवक वापस पंडाल लौटकर आए तो आरोपियों ने घेरकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक का नाम विकास बंजारा है। बताया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर एक बार फिर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ। जिसके बाद आरोपियों ने 23 साल के विकास बंजारा को चाकू से इस कदर गोदा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोग जब तक घायल को अस्पताल ले जाते तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मृतक विकास बंजारा के परिजनों के मुताबिक आरोपियों ने युवक पर ऐसे हमला किया कि उसकी पेट से आंतें तक बाहर आ गई थी। जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
रात 12 बजे हुआ विवाद
पुलिस का कहना है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान रात 12 विकास का झगड़ा हुआ था। इस दौरान भीड़भाड़ होने की वजह से मामला किसी तरह सुलझ गया। लेकिन जब विकास रात 12 बजे वापस पंडाल में पहुँचा तो उसी वक्त अज्ञात लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हत्यारों में मनीष चौधरी, करण चौधरी और अभिषेक चौधरी का नाम सामने आ रहा है।
सीने में मारा चाकू
आरोपियों ने आकाश के सीने में चाकू से हमला किया, हत्यारों ने एक नहीं बल्कि चार वार किए। जिससे ज्यादा लहु बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
आक्रोशित परिजनों और क्षेत्रीयजनों ने करमेता में मृतक युवक का शव सडक़ पर रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। जहा ंमौके पर पहुँचे पुलिस के वरिष्ट अधिकारीयों ने आक्रोशित परिजनों को आश्वासन दिया की जल्द से जल्द आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा।