जबलपुर (जयलोक)
फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंट के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। फाइनेंस एजेंट की हत्या करने वाले दो भाई हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फाइनेंस एजेंट बाइक की किश्त लेने गया था। इस दौरान विवाद होने पर रिश्ते में भाई लगने वाले युवकों ने रॉड तथा फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से ही दोनों भाई पुलिस को गुमराह कर रहे थे। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस का कहना है कि युवक का शव आरोपियों के घर के सामने ही पाया गया था। इसलिए पुलिस को शुरू से ही दोनों भाईयों पर शक था।
सीएसपी गोरखपुर एचआर पांडे ने बताया कि संजीवनी नगर थानांतर्गत ग्राम कुगवा में मंगलवार शाम एक युवक की रक्त रंजित लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना स्थल से कुछ दूरी पर युवक की एक्टिवा गाड़ी भी मिली थी। युवक का सिर बुरी तरह कुचल दिया गया था। मृतक की शिनाख्त शाही नाका निवासी राहुल लोधी के रूप में हुई। वह श्रीराम फाइनेंस में एजेंट के रूप में काम करता था। युवक सुबह लगभग 10 बजे अपने घर से निकला था। राहुल का शव मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात हमलवारों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने विवेचना में दौरान पाया कि ग्राम कुनवा निवासी गोगा अहिरवार ने श्रीराम फाइनेंस से मोटर साइकिल फाइनेंस करवाई थी। उसकी आठ हजार रुपये प्रतिमाह किश्त थी। वसूली एजेंट राहुल किश्त वसूलने के लिए उसके गांव गया था। इस दौरान राहुल और गोगा की किश्त को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच गोगा ने रिश्ते में लगने वाले अपने भाई बल्लू को बुला लिया और दोनों ने मिलकर राहुल के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों ने मिलकर रॉड व फावड़े से राहुल पर हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इसके बाद लाश को सड़क किनारे फेंक दिया था। ग्रामीणों ने जब शव देखा तो इसकी सूचना संजीवनी नगर पुलिस को दी।
घर के पास ही मिला शव
सीएसपी श्री पांडे ने बताया कि जहां पर राहुल का शव पाया गया था उसके कुछ दूरी पर ही आरोपियों का भी घर है। पूछताछ के दौरान पाया गया कि राहुल किश्त वसूली के लिए गोगा के पास आया था। जिससे पुलिस को शक गोगा पर गहरा गया। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने भाई बल्लू के साथ मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया। दोनों भाईयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इनका कहना है
राहुल की हत्या करने वाले दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की वजह मोटर साइकिल की किश्त वसूली है। जिसको लेकर राहुल का आरोपियों से विवाद हुआ था और आरोपियों ने फावड़ा और डंडे से उसकी हत्या कर दी।
एचआर पांडे, सीएसपी
