सरेंडर कर चुके नक्सलियों और नक्सल हिंसा पीडि़त, शहीद परिवार से करेंगे मुलाकात
जगदलपुर। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड- 2024 कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस प्लाटून की सलामी ली। इस दौरान शाह ने राष्ट्रपति पुलिस कलर फ्लैग भी पुलिस को सौंपा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद थे। राष्ट्रपति पुलिस कलर फ्लैग में बस्तर की संस्कृति को भी दिखाया गया, जिसमें गौर, माडिय़ा, सिंग और धान की बालिया शामिल है। झंडे के ऊपर और नीचे 36 किलों को दिखाया गया है। गृहमंत्री शाह के राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवॉर्ड परेड में शामिल होने के बाद जगदलपुर रवाना हो जाएंगे। रविवार दोपहर 3 बजे अमित शाह जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले इंदिरा प्रियदर्शनीय स्टेडियम में बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सरेंडर किए गए नक्सली, नक्सल हिंसा पीडि़त और शहीद परिवार से मुलाकात करेंगे। वहीं शाह 24 घंटे बस्तर में ही रहेंगे। इस दौरान हिड़मा के गांव जाने की भी चर्चा है। रविवार रात जगदलपुर में बिताएंगे। ऐसी चर्चा है कि दूसरे दिन यानी सोमवार को नक्सली कमांडर हिड़मा या फिर अबूझमाड़ इलाके में जा सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर सुरक्षागत कारणों की वजह से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
