Download Our App

Home » दुनिया » गैम्बलर ट्रम्प ने जंग शुरू की, खत्म हम करेंगे-ईरान

गैम्बलर ट्रम्प ने जंग शुरू की, खत्म हम करेंगे-ईरान

ईरान के 6 एयरपोर्ट पर इजराइली हमला, 15 फाइटर जेट- हेलिकॉप्टर तबाह किए-दावा

तेहरान/तेल अवीव। इजराइल की सेना ने सोमवार को ईरान के छह एयरपोर्ट-मशहद, तेहरान, हमादान, देजफुल, शाहिद बख्तरी और तबरीज पर ड्रोन हमले लिए। हमलों में ईरान के 15 फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर नष्ट करने का दावा है।
इजराइली हमलों में रनवे, अंडरग्राउंड बंकरों, एक ईंधन भरने वाले विमान और ईरान के एफ-14, एफ-5 और एएच-1 जैसे फाइटर जेट को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इजराइली एयरफोर्स ने देर रात ईरान के शाहरुद में बैलिस्टिक मिसाइल का इंजन बनाने वाली फैक्ट्री पर बमबारी की।
यह जगह इजराइल से करीब 2000 किलोमीटर दूर है। इस हमले में इंजन बनाने वाली कई मशीनें और जरूरी इक्विपमेंट तबाह हो गए। इसके अलावा इजराइल ने तेहरान, केरमानशाह और हमादान में भी एयर स्ट्राइक की।
दूसरी तरफ, ईरान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चुनौती दी है। ट्रम्प को सीधे संबोधित करते हुए, ईरान की मिलिट्री सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता इब्राहिम जोल्फागरी ने कहा, च्गैम्बलर ट्रम्प, आपने युद्ध शुरू जरूर किया है, लेकिन इसे खत्म हम करेंगे।

ट्रम्प ने ईरान में तख्तापलट का इशारा किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान में तख्तापलट के मुद्दे पर बात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा-अगर मौजूदा ईरानी सरकार ईरान को फिर से महानज् नहीं बना सकती, तो सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं होना चाहिए? मेक ईरान ग्रेट अगेन।
अमेरिका ने कल ईरान में 3 परमाणु ठिकानों पर हमला करके जंग में एंट्री की। ये ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान थे। इस ऑपरेशन में 7 बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने ईरान के फोर्डो और नतांज न्यूक्लियर ठिकानों पर 13,608 किलो वजनी बंकर बस्टर बम गिराए।
इजराइल के कई शहरों पर ताजा हमले के बाद इजराइली एयरफोर्स ने ईरान की राजधानी तेहरान पर जवाबी हमला किया है। आईडीएफ ने बताया कि इजराइली एयरफोर्स ने तेहरान में ईरानी मिलिट्री ठिकानों पर हमले शुरू किए हैं।
जानकारी अनुसार ईरानी मीडिया इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प  के हवाले से बताया कि इजराइल पर ताजा हमले में अब तक 5 शहरों को टारगेट किया गया है। इनमें सफेद, तेल अवीव, अश्कलोन, अशदोद और बेइसन शामिल हैं। जानकारी अनुसार, इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने के लिए इन शहरों पर सॉलिड और लिक्विड फ्यूल मिसाइलों की मदद से मिसाइल और ड्रोन हमला किया गया था।

15 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं
ईरान ने इजराइल पर अपने ताजा हमले में करीब 15 मिसाइलें दागी हैं। इजराइल डिफेंस फोर्स ने बताया कि सभी मिसाइल हमले करीब 40 मिनट के दौरान हुए। यह 13 से अब तक युद्ध में ईरान के सबसे लंबे मिसाइल हमलों में से एक था। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

शहरों पर मिसाइल अटैक
ईरान ने इजराइल पर सोमवार दोपहर मिसाइल अटैक किया। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी इजराइल के अशदोद इलाके में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला हुआ है। रेस्क्यू टीम इस इलाके में काम कर रही है।

सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले
इजराइली सेना ने बताया कि उसके लड़ाकू विमानों ने ईरान के करमानशाह प्रांत में सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम इस समय करमानशाह क्षेत्र में ईरानी सैन्य ढांचे पर हमले कर रहे हैं।
ट्रम्प आज नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक करेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक करेंगे। इसमें ईरान के साथ जारी तनावपूर्ण हालात पर चर्चा होगी। यह बैठक भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगी। व्हाइट हाउस के मुताबिक इस बैठक में मौजूदा हालात की समीक्षा और आगे की रणनीति पर बात होगी।

 

जय लोक के पाठकों के प्रेम और विश्वास ने तोड़ा रिकॉर्ड,1.2M (12 लाख व्यू) 28 दिन में फेसबुक पेज पर,1.5 M(15 लाख) पाठक jailok.com पर

दुर्गावती : नर्रई का वह अंतिम युद्ध, 24 जून को बलिदान दिवस

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » गैम्बलर ट्रम्प ने जंग शुरू की, खत्म हम करेंगे-ईरान
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket