Download Our App

Home » अपराध » गोली चलाने वाला आरोपी फरार

गोली चलाने वाला आरोपी फरार

जबलपुर(जयलोक)। घमापुर थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर बदमाश ने एक युवक पर गोली चलाई। हालांकि गोली युवक के पास से गुजर गई। पीडि़त ने इस मामले में घमापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाने में आज सुबह शुलभ पासी निवासी गोपाल होटल के पास घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेंटिंग पुताई का काम करता है। सुबह 6 बजे टहल कर मोन्टी बाल्मीक एवं रोहित पंडित के साथ गोपाल होटल तरफ से अपने घर जा रहा था जैसे ही संजना बेंड के पास मेन रोड़ पहुँचा तभी पीछे तरफ से एक्टिवा में तीन लडक़े जिसमें शनि स्कूटी चला रहा था। बीच में गुल्लू रजक तथा पीछे चिन्ना बैठा था। उसे पुरानी बुराई को लेकर गाली गलौज करते हुये साईड से निकलते हुये जान से मारने की नियत से गुल्लू उर्फ रोहित रजक ने हाथ में लिये पिस्टल से उसके उपर गोली चलाई। वह साईड में हो गया तो गोली साईड से निकल गयी। गोली चलने की आवाज सुनकर नितिन प्रजापति, शुभम प्रजापति आ गये तो तीनों गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

 

खुद को पुलिसकर्मी बताकर ठगने वाले गिरोह ने कई राज्यों में की ठगी, महाराष्ट्र से गहनें लेकर लौटी पुलिस, आरोपी फरार

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » गोली चलाने वाला आरोपी फरार