रोज किसान कर रहे प्रदर्शन…सडक़ों पर जाम के बाद भी समस्या का समाधान नहीं
भोपाल (जयलोक)। मप्र को सात बार कृषि कर्मण अवार्ड विजेता बनाने वाले किसान इनदिनों खाद के लिए परेशान हैं। प्रदेश में खाद की किल्लत इस कदर बढ़ गई है कि किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में लग के धक्के खाने पड़ रहे हैं कई जगह तो किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। गुना में किसानों ने हंगामा किया, वहीं टीकमगढ़ और सतना में चक्का जाम किया। वहीं, विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में खाद पर्याप्त मात्रा में पहुंच रही है। डीएपी की कुछ कमी है किसानों द्वारा खाद स्टोरेज किए जाने से खाद की किल्लत हुई है। वहीं कुछ कालाबाजारी भी चल रही है जिसके रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पहले भोपाल, सीहोर, भिंड, टीकमगढ़, सागर, निवाड़ी समेत कई जिलों में किसान खाद के लिए हंगामा कर चुके हैं। लगातार खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। आलम यह है कि बुवाई के इस दौर में खेत खाली पड़े हैं और किसान खाद के लिए कतार में हैं। मप्र देश का अग्रणी राज्य है। दालों के उत्पादन में मप्र देश में 24 प्रतिशत उत्पादन के साथ प्रथम है। अनाजों के उत्पादन में 12 प्रतिशत उत्पादन के साथ देश में द्वितीय और तिलहन के उत्पादन में 20 प्रतिशत उत्पादन के साथ दूसरे स्थान पर है। प्रदेश की कृषि विकास दर 19 प्रतिशत है। प्रदेश में रबी फसलों की बोनी 142 लाख हेक्टेयर में होती है। प्रदेश में किसान मुख्यत: गेहूं, चना, मटर, मसूर, सरसों, अलसी की खेती करते हंै। जिसके लिए आठ लाख मीट्रिक टन डीएपी की मांग है। लेकिन सहकारी समितियों के गोदाम खाली पड़े हैं। प्रदेश में डीएपी खाद की मांग को लेकर किसानों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। खाद वितरण केंद्रों पर सुबह 5 बजे लाइन लग जाती है। किसान विकल्प लेने को तैयार नहीं- मप्र में इस बार बुवाई के समय डीएपी खाद कम मिल रही है। दुनिया में चल रहे युद्ध संकट की वजह से खाद की कीमतें बढ़ गई हैं और सप्लाई में 25 फीसदी तक की कमी आई है। हालांकि कृषि विभाग का कहना है कि किसान भाइयों को घबराने की जरूरत नहीं है। इसके वैकल्पिक खाद एनपीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उधर, किसानों को पिछले साल की तरह डीएपी नहीं मिल पा रही है। प्रदेश में डीएपी (18-46) खाद की भारी कमी है, जबकि किसान इसके विकल्प लेने को तैयार नहीं हैं। इसके अलावा कुछ निजी विक्रेताओं पर ओवर रेटिंग के आरोप लगे हैं।
टीकमगढ़ में मिली नकली खाद
टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के मऊ बुजुर्ग गांव में मंगलवार को नकली डीएपी खाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर मौके से 1।0 बोरी नकली डीएपी खाद जब्त किया है। मामले में मकान मालिक सहित नकली पैकिंग कर रहे मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दिगौड़ा पुलिस ने मंगलवार को मऊबुजुर्ग में एक खाली नव निर्मित मकान से अवैध नकली डीएपी खाद बरामद किया है। थाना प्रभारी नीरज लोधी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम ने मकान से 1।0 नकली डीएपी खाद की बोरियों को जप्त किया है। मौके से नकली खाद की बोरियों को भर रहे 4 मजदूरों को गिरफ्तार किया है। जतारा एसडीएम ने इसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों को दी। जानकारी लगते ही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ग्राम सेवक के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने नकली खाद की पहचान की।
चित्रकूट स्टेट हाइवे जाम
सतना में किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया। सिविल लाइन स्थित गोदाम में खाद की आपूर्ति को लेकर एकत्रित हुए किसानों ने गुस्से में आकर सडक़ पर जाम लगा दिया, जिससे सतना-कोठी-चित्रकूट मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। किसानों ने गोदाम के बाहर नारेबाजी करते हुए खाद की कमी का विरोध किया। एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिय़ा और सिविल लाइन टीआई योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों से सडक़ खाली करने की अपील की। थोड़ी देर की नोकझोंक के बाद एसडीएम ने किसानों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि खाद और रैक सतना पहुंच रहे हैं और जल्द ही समस्या का समाधान होगा।