
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार देर रात न्यू आगरा के नगला बूढ़ी क्षेत्र में एक भयावह सडक़ हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। तेज रफ्तार थार जैसी एसयूवी ने सडक़ किनारे घर के बाहर बैठे लोगों को कुचल दिया, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन पांच लोगों की जान नहीं बच सकी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराने के बाद दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतकों की पहचान भानु प्रताप मिश्रा (33 वर्ष), बबली (38 वर्ष), गोलू (23 वर्ष), कमल (23 वर्ष) और सतीश (23 वर्ष) के रूप में हुई। भानु फूड डिलीवरी बॉय थे, जो दयालबाग मार्ग पर बाइक से जा रहे थे। बबली अपने बेटे गोलू के साथ बाजार से कपड़े खरीदकर लौटी थीं। कमल और सतीश पेंटर थे, जो शाम को टहल रहे थे। घायल गोलू और एक अन्य का इलाज चल रहा है। मृतका बबली के भाई पिंटू ने बताया कि चालक नशे में लग रहा था। उसने पुलिस चेकिंग देखकर स्पीड बढ़ाई, जिससे हादसा हुआ। कार ने 150 मीटर तक कहर बरपाया और तीन पलटियां खाकर रुकी।
धर्मांतरण विरोधी कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल, कहा- भारत की धर्मनिरपेक्षता का ध्यान रखें
Author: Jai Lok







