जबलपुर (जयलोक)
शहर में इन दिनों वारदातों का ग्राफ बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों में चाकूबाजी में कई लोगों की जाने जा चुकी हैं। ऐसा ही कुछ बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम निगरी में हुआ जहां 51 साल के अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने शनिवार सुबह करीब चार बजे वारदात को अंजाम दिया। मृतक का नाम मुकेश झारिया बताया जा रहा है जो अपनी मां के साथ रहता था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मेडिकल कालेज भेज जांच शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक तीन अज्ञात लोगों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया है। बरगी थाना पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी और बच्चे मायके में रहते है, जबकि मृतक की मां रिश्तेदारी में गई हुई थी और वह घर पर अकेला था।
रोजाना की तरह मुकेश घर के बाहर बने शेड में सो रहा था। तडक़े सुबह करीब 4 बजे तीन लोग आए और चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। आरोपी हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर कुछ लोग घर से बाहर आए तो आरोपियों को भागते हुए देखा, तुरंत बरगी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिन लोगों ने मुकेश झारिया की हत्या की है वो पहचान वाले ही लोग है। मृतक मुकेश के पास उसका मोबाइल भी पुलिस को मिला है। पुलिस मुकेश के मोबाइल की भी जांच कर रही है, और यह भी पता लगाया जा रहा है कि रात को उसने किन-किन लोगों से बात की थी।
करीबी पर शक
पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले मृतक के करीबी हो सकते हैं। इस मामले में मृतक के परिवार वालों को नहीं पता है कि किसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।
रेस्टारेंट चलता था मृतक
मृतक के पुत्र का कहना है कि उसके पिता रेस्टारेंट चलाते थे। लेकिन रेस्टारेंट बंद होने के बाद पिता घर पर ही रहने लगे। पुलिस ने यह भी आशंका जाहिर की है कि विवाद रूपयों के लेनदेन का भी हो सकता है।
इनका कहना है
ग्राम निगरी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। हत्यारों में तीन युवकों के शामिल होने की बात कही जा रही है। मामले की जाँच जारी है।
कमलेश चोरिया, थाना प्रभारी बरगी