जबलपुर (जयलोक)
देश के प्रधानमंत्री और मप्र के मुख्यमंत्री के आह्वान पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपनी माँ श्रीमती गंगादेवी एवं धर्मपत्नी श्रीमती रचना सक्सेना के साथ आज घर पर नीम का पौधा रोपित किया। कलेक्टर ने उसका नामकरण अपनी माँ के नाम से ‘गंगा’ किया। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यह पौधा घर पर ऐसे स्थान पर लगाया है, जहां रोज आते-जाते उसकी खैर-खबर ली जा सके। श्री सक्सेना ने सभी सुधीजनों से आग्रह है कि वह भी एक स्वस्थ पौधा अपने घर, दफ्तर, खेत या अपने ऐसे नजदीकी स्थान पर लगायें, जिससे की उसकी देखभाल आसानी से सुनिश्चित हो सके। पौधा लगाकर उसका नामकरण अपनी माँ के नाम से करें और सम्मान और भावनाओं के साथ उसकी देखभाल करें।