तेज हवाओं के साथ बारिश का है अलर्ट
चेन्नई। तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के बढ़ते खतरे के चलते राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने जहां खास सतर्कता बरती हुई है, वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने चैन्नई एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्ध कर दिया है। चक्रवात फेंगल के कारण खराब मौसम को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने चेन्नई एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। एयरलाइंस ने यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि उड़ानों का संचालन मौसम में सुधार होने पर ही शुरू किया जाएगा। इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात फेंगल के प्रभाव से तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। हवा की गति 90 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे कराईकल और महाबलीपुरम जैसे क्षेत्रों में इसका अधिक असर पड़ सकता है।
स्कूल-कॉलेज बंद, घर से काम की सलाह- तमिलनाडु के कई जिलों, जिनमें चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू शामिल हैं में स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही, आईटी कंपनियों से अपील की गई है कि वे कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें।