Download Our App

Home » दुनिया » चाइनीज मांझे से गला कटने से सिपाही की मौत

चाइनीज मांझे से गला कटने से सिपाही की मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे की वजह से दर्दनाक घटना घटित हुई है। चाइनीज मांझे से गला कटने से बाइक सवार सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया। उसे तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सिपाही अमरोहा जिले का रहने वाला था।

दुर्गा इंडस्ट्रीज के सामने हुआ हादसा

अभियोजन कार्यालय में तैनात सिपाही शाहरुख हसन (32 वर्ष) शनिवार दोपहर करीब 12:15 बजे बाइक से राजघाट चौकी की ओर से बरेली मोड़ जा रहा था। अजीजगंज में दुर्गा इंडस्ट्रीज के सामने अचानक चाइनीज मांझा शाहरुख के गले में कस गया। गला कटने से वह बाइक से गिरकर छटपटाने लगा। गले से खून का फव्वारा फूट पड़ा। बाइक और सडक़ खून से लाल हो गई। आसपास के लोग दौडक़र आ गए और सिपाही को ई-रिक्शे से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भी राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके बावजूद इसकी बिक्री हो रही है। चाइनीज मांझे से पहले ही घटनाएं हो चुकी हैं।

 

सागर में पूर्व विधायक के घर से दो मगरमच्छ का रेस्क्यू

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » चाइनीज मांझे से गला कटने से सिपाही की मौत