जबलपुर (जयलोक)। बीती रात रांझी और मदन महल क्षेत्र में चाकूबाजी की दो घटनाओं में आधा दर्जन लोग चाकू लगने से घायल हुए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायलों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुरानी बुराई पर दो पक्षों में विवाद
रांझी पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल रांझी लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को गोलू उर्फ सचिन चौधरी निवासी शांतिनगर रंाझी ने बताया कि कल वह एवं उसका दोस्त निखिल गुप्ता और आशू रात को शांतिनगर तरफ जा रहे थे तभी मनोज किराना स्टोर के सामने शांतिनगर मेन रोड किनारे अभिषेक जेम्स और अभिजीत मरावी आग जलाकर हाथ सेक कर रहे थे। हमें भी ठंड लग रही थी तो हम भी हाथ सेकने के लिये रूक गये। तभी पुरानी बात को लेकर अभिषेक एवं अभिजीत उसे गाली गलोज करने लगे। अभिजीत सिंह ने उसे पकड़ लिया ओर अभिषेक जेम्स ने हत्या करने की नियत से उसके दाहिने पैर में चाकू से मारकर चोट पहॅुचा दी अभिष्ेाक जेम्स बोला आज तू मुझसे नही बच पायेगा कहकर चाकू मारा है। वहीं अभिजीत ने बताया कि वे आग ताप रहे थे तभी निखिल गुप्ता, आशु, गोलू उर्फ सचिन आये तभी निखिल गुप्ता पुरानी बुराई केा लेकर गाली गलोज करने लगा। उसने निखिल गुप्ता को गालियां देने से मना किया तो आशू एवं गोलू उर्फ सचिन ने उसे पकड़ लिये और निखिल गुप्ता ने उसे हत्या करने की नीयत से चाकू से हमलाकर पेट में चोट पहुॅचा दी। साथी अभिषेक जेम्सबीच बचाव करने लगा तो अभिषेक जैम्स केा तीनों मिलकर चाकू से मारे हैं।
मदन महल में भी चले चाकू
मदनमहल थाने में विजय कुन्जाम निवासी नीखरा आटा चक्की के पास आमनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्राईवेट काम करता है। कल रात वह अपने साथी आयुष कोरी और राहुल सोंधिया के साथ काम से अपनी मोटर सायकल से लौटकर अपने घर जा रहे थे जैसे ही शिव शक्ति वासिंग मशीन के सामने नीखरा आटा चक्की के पास मदनमहल पहुॅचे तभी शिवा सोनकर अपने दोस्त के साथ मिला और हम लोगों से शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगा। उसने पैसे देने से मना किया तो गाली गलोज करने लगा। गालियां देने से मना किया तो शिवा सोनकर ने चाकू से हमलाकर कमर के उपर, पसली एवं वाये हाथ की कोहनी में चोट पहॅॅुचा दी। उसका दोस्त आयुष कोरी एवं राहुल सोंधिया बीच बचाव करने लगे तो शिवा सोनकर के दोस्त ने चाकू से आयुष कोरी की वायीं जांघ एवं राहुल सोंधिया को कमर में मारकर चोट पहुॅचा दी बोले कि दुबारा मिले तो जान से खत्म कर देगें।
