मोटर साईकिल में टक्कर लगने के विवाद पर युवकों ने मारे चाकूू, दोनों हत्यारे गिरफ्तार
जबलपुर (जयलोक)। गोहलपुर थाना अंतर्गत एक ई-रिक्शा चालक की हत्या उसकी पत्नी के सामने कर दी गई। देर रात ई-रिक्शा चालक अपनी पत्नी को लेकर ससुराल से घर जा रहा था। तभी रास्ते में मोटर साइकिल सवार युवकों से ई-रिक्शा की टक्कर लगने की बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि मोटर साइकिल सवार युवकों ने ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह पूरी घटना पत्नी के सामने हुई, जिसमें पत्नी पति को बचाती उसके पहले ही आरोपी चाकू मारकर भाग चुके थे। पुलिस ने आज सुबह दोनेां हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक मकबूल उर्फ टिंगू अंसारी उम्र 28 साल गौशाला रोड थाना गोहलपुर क्षेत्र का निवासी है, जो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपनी ससुराल से वापस घर आ रहा था, इसी दौरान बाइक से उसकी ई-रिक्शा की टक्कर हो गई, मोटर साइकिल से टक्कर हो गई जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। और नुकसान भरपाई की बात कहते हुए बदमाशों ने मकबूल से पैसे मांगे जब पैसे नहीं दिए जिसके बाद मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल अवस्था में इलाज के लिए मकबूल को मेडिकल अस्पताल लाया गया था जहां उसे डॉक्टरों ने चेक करने पर मृत घोषित कर दिया, घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आज सुबह दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों ने किया थाने में हंगामा
मकबूल पर हुए चाकूओं के हमले और मौत से नाराज मृतक के परिवार वालों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की माँग करते हुए गोहलपुर थाने में हंगामा किया।
दो युवकों ने किया हमला
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि मोटर साइकिल में दो युवक थे। जब वह घर लौट रहे थे तभी पानी की टंकी के पास हत्यारों की मोटर साइकिल ई-रिक्शा से टकरा गई। इस बात को लेकर दोनों युवक पैसे की माँग करने लगे। जब उनके पति ने पैसे देने से मना कर दिया तो युवकों ने गाली गलौच करते हुए चाकूओं से हमला कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज स पकड़े गए आरोपी
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में जाँच कर यह पता लगाने का प्रयास किया कि हत्यारे किस ओर भागे हैं। हत्यारों की पहचान अमित चौधरी और सतीश रैकवार के रूप में हुई है। दोनों को आज सुबह गाजी नगर से पकड़ा गया है।
थाने जाने को तैयार था मकबूल
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब मोटर साइकिल सवार युवकों ने टक्कर के बाद मोटर साइकिल खराब होने की बात कही तो मकबूल ने कहा कि उसके भी रिक्शे को नुकसान पहुँचा है। मकबूल ने पुलिस थाने चलकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही जिससे दोनों युवक भडक़ गए।
मृतक की पत्नी का कहना है कि दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे। दोनों होश में नहीं थे। जिसके कारण मोटर साइकिल अनियंत्रित हुई और उनके ई-रिक्शा से टकरा गई।
बेरेहमी से किए चाकू से वार
वारदात के दौरान पति पर होते हमले को देखते हुए उसकी पत्नी आरोपियों से पति को छोड़ देने की विनती करती रही। महिला ने आसपास लोगों को मदद के लिए आवाज भी लगाई। चाकू से हमला करने के बाद हत्यारे महिला को धक्का देकर भाग निकले।
गेम चेंजर और पुष्पा 2 के निर्माताओं के ठिकानों पर आयकर का छापा
