Download Our App

Home » दुनिया » चीन ने दुनिया को धमकाया: अमेरिका के साथ किसी ने बिजनेस डील की तो खैर नहीं

चीन ने दुनिया को धमकाया: अमेरिका के साथ किसी ने बिजनेस डील की तो खैर नहीं

बीजिंग। चीन और अमेरिका का टैरिफ वॉर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। अमेरिका की हरकतों से चीन बेहद परेशान हो गया है। अब उसने दुनिया के तमाम देशों को धमकाते हुए कहा है कि यदि अमेरिका के साथ किसी देश ने व्यापारिक डील की तो उसकी खैर नहीं होगी। चीन ने उन देशों को सीधी चेतावनी दी है जो अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने की सोच रहे हैं। चीन का कहना है कि ऐसे समझौतों से बीजिंग को नुकसान हो सकता है। यह चेतावनी सोमवार को आई। खबरों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका दूसरे देशों को चीन के साथ व्यापार कम करने के बदले में टैरिफ में छूट दे सकता है। यह प्रतिक्रिया ट्रंप के उन प्रयासों के बाद आई है जिसमें वे चीन के साथ व्यापारिक रिश्ते कम करने वाले देशों को प्रोत्साहन देकर वैश्विक व्यापार संबंधों को फिर से बनाने की कोशिश कर रहे हैं। चीन इसे आर्थिक दबाव का एक तरीका मानता है।बीजिंग ने उन सरकारों की भी आलोचना की जो अमेरिका की मांगों के आगे झुक सकती हैं। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि चापलूसी से शांति नहीं मिलेगी और समझौते का सम्मान नहीं किया जाएगा। उन्होंने इसे अमेरिका के दबाव के आगे नासमझी से झुकना बताया।चीन का मानना है कि सभी पक्षों को टैरिफ के मुद्दे पर निष्पक्षता और न्याय के साथ खड़ा होना चाहिए। चीन को उम्मीद है कि उसके व्यापारिक साझेदार इन मूल्यों का पालन करेंगे।अपने वैश्विक भागीदारों के लिए एक सुलह वाले लहजे में मंत्रालय ने कहा कि वह सभी पक्षों के साथ एकजुटता और समन्वय को मजबूत करने, स्थिति से निपटने के लिए हाथ मिलाने और एकतरफा दादागिरी का संयुक्त रूप से विरोध करने के लिए तैयार है।

 

औचक निरीक्षण करने थानों में पहुंचे राजपत्रित अधिकारी, शिकायतों पर तत्काल कार्रवाही करें-डीआईजी अतुल सिंह

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » चीन ने दुनिया को धमकाया: अमेरिका के साथ किसी ने बिजनेस डील की तो खैर नहीं
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-87 वॉ व्यक्तित्व, भारती वत्स : कविता से जेंडर सरोकारों तक की सक्रियता राजेंद्र चन्द्रकान्त राय

जबलपुर, (जयलोक )। प्रोफेसर भारती वत्स मूलत: कवि हैं, पर साहित्य केवल कागज और कलम तक ही सीमित नहीं होता,

Live Cricket