
जबलपुर (जयलोक)। चोरी के एक मामले में फंसे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर महामंत्री सैय्यद मुज्जमिल अली ने उप पर लगे आरोपों को झूठा बताया है। इस मामले को लेकर मुज्जमिल अली ने एसपी कार्यालय में इसकी शिकायत भी की है। मुज्जमिल अली ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजी कारणों से अंजुमन ट्रस्ट अध्यक्ष के द्वारा बदनाम एवं राजनैतिक छवि खराब करने के उददेश्य से उनके खिलाफ यह झूठा मामला दर्ज कराया गया है।
सैय्यद मुज्जमिल अली अल्पसंख्यक मोर्चा नगर महामंत्री ने कहा कि मेरे खिलाफ अंजुमन इस्लामिया वक्फ के अध्यक्ष अन्नू अनवर द्वारा झूठी चोरी की एएफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसकी बगैर जाँच किये थाना प्रभारी लार्डगंज द्वारा एफआईआर दर्ज की गई। मुज्जमिल अली ने बताया कि वे शाम 6 से 6.30 बजे की बीच में अंजुमन स्कूल टेन्ट संचालक हस्सू खान से मिलने गये थे उसी बीच ग्राउण्ड में पीछे कुछ लोग गाड़ी पर लोहे की सरिया लोड कर रहे थे। तभी वे वहां से निकले तो वहां पर शाहरूख अली जो इस घटना का आरोपी है वह उससे बात करने लगा। उसके बाद मुज्जमिल वहां से निकल गया। जिसके वीडियो के आधार पर अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा इस चोरी के आरोप में उनकी भी झूठी एफ.आई.आर दर्ज करा दी गई। यह एफआईआर घटना के ठीक 30 घंटे बाद दर्ज कराई गई जो साजिश की शंका को जन्म देती है। अंजुमन ट्रस्ट के अध्यक्ष अन्नू अनवर द्वारा मुख्य आरोपी शाहरूख अली को 10 मई रविवार को 16.41 बजे फोन किया गया था जिसमें कहा गया था कि वह मुज्जमिल अली का नाम ले, जिससे शाहरूख के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी और आरोपी मुज्जमिल अली को बना दिया जाएगा। शाहरूख ने कार्रवाही से बचने के लिए मेरा नाम ले दिया। मुज्जमिल अली ने शिकायत में कहा कि अगर दोनों के बीच हुई बात की सीडीआर निकाली जाए तो इस मामले का खुलासा हो जाएगा। मुज्जमिल अली ने कहा कि मेरी राजनैतिक छवि खराब करने के लिए ही यह झूठी एफआईआर दर्ज की गई है।
क्योंकि वे अंजुमन इस्लामिया वक्फ के काले कारनामों की शिकायत पिछले एक वर्ष से जिला शिक्षा अधिकारी एवं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में उनके चाचा आजाद अली द्वारा पिछले वर्ष इनकी कमेटी का स्टे कराया गया था। उपरोक्त घटना की द्वेषभावना के कारण उनके विरुद्ध षडयंत्र रचकर उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही कराने का दबाव बनाया जा रहा है।


Author: Jai Lok
