जबलपुर (जयलोक)। सिविल लाइन थाने में एक अजीम मामला सामने आया, यहां चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पकडक़र लाया गया एक नाबालिग युवक मौका पाकर थाने से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद नाबालिग को फिर दबोच लिया लेकिन इस दौरान नाबालिग ने पूछताछ में जो बताया उसे सुनकर पुलिसकर्मियों की भी हंसी छूट गई। नाबालिग का कहना था कि वह थाने में बैठा बैठा थक गया था इसलिए बाहर टहलने चला गया था। इस घटना की चर्चा आज सुबह से ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चल रही है। सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में सिहोरा खितौला क्षेत्र में रहने वाले वाले एक नाबालिग का पकडक़र थाने लाया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी अपने अपने काम पर लग गई। इस बीच मौका पाकर नाबालिग थाने से भाग निकला। पुलिस की डायल-100 का बल और मुंशी के एक आरक्षक बाइक से नाबालिग को तलाशने निकले और कुछ दे बाद फिर से उसे पकड़ लिया। थाने लाकर नाबालिग से भागने के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि काफी देर से वह थाने में बैठा था जिससे थक गया था इसलिए बाहर टहलने निकल गया था। हालांकि सिविल लाइन पुलिस इस घटना से इंकार कर रही है कि थाने से कोई भी आरोपी भागा है।